Uttar Pradesh News : 'मेरी मम्मी मुझे मारती हैं, स्कूल भी नहीं जाने देती', पुलिस थाने पहुंचकर 10 साल के बच्चे ने लगाई मदद की गुहार

Uttar Pradesh News : अपनी दादी के साथ पुलिस थाने पहुंचकर 10 वर्षीय बच्चे ने रोते हुए पुलिस से अपनी मां के खिलाफ शिकायत की और मदद की गुहार लगाई है। बच्चे ने रोते हुए पुलिस से कहा कि पुलिस अंकल, मेरी मम्मी मुझे स्कूल नहीं जाने देती हैं, बहुत मारती हैं और सारा दिन काम करवाती हैं...

Update: 2022-11-05 09:08 GMT

Uttar Pradesh News : 'मेरी मम्मी मुझे मारती हैं, स्कूल भी नहीं जाने देती', पुलिस थाने पहुंचकर 6 साल के बच्चे ने लगाई मदद की गुहार

Uttar Pradesh News :  उत्तर प्रदेश के नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर में पुलिस भी तब हैरान रह गई जब 10 साल का बच्चा रोते बिलखते हुए अपने दादी के साथ पुलिस थाने जा पहुंचा। अपनी दादी के साथ पुलिस थाने पहुंचकर 10 वर्षीय बच्चे ने रोते हुए पुलिस से अपनी मां के खिलाफ शिकायत की और मदद की गुहार लगाई है। बच्चे ने रोते हुए पुलिस से कहा कि पुलिस अंकल, मेरी मम्मी मुझे स्कूल नहीं जाने देती हैं। बहुत मारती हैं और सारा दिन काम करवाती हैं। अंकल, मेरी मम्मी को पकड़ लीजिए। वो दादी के साथ भी मारपीट करती हैं। मुझे पढ़ना है और बड़ा अफसर बनना है।

बच्चे की शिकायत पर पुलिस भी हुई हैरान

यह सब सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। इसके बाद पुलिस ने मासूम बच्चे को चुप करवाया और कहा कि अब आपको मम्मी नहीं मारेगी और स्कूल भेजेगी। बच्चे की गुहार पर पुलिस ने उसकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला को सुबह थाने बुलाया गया है। अगर वह नहीं पहुंचती है तो थाने से महिला पुलिसकर्मियों को उन्हें लाने के लिए भेजा जाएगा।

बच्चे से मम्मी करवाती हैं घर का काम

उत्तर प्रदेश के नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर कस्बा निवासी 10 साल का बच्चा बीते शुक्रवार की शाम रोते बिलखते हुए दनकौर कोतवाली पहुंचा। बच्चे के साथ उसकी बुजुर्ग दादी भी थी। बच्चे नहीं रोते हुए वहां पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि वह कक्षा 6 का छात्र है। वह पढ़ लिख कर पुलिस अफसर बनना चाहता हैं लेकिन उसके मम्मी उससे घर का काम करवाती है। इसके साथ ही उसको किसी दुकान पर काम करके रुपए लाने का दबाव बनाती है। जब दादी उसका साथ देती हैं तो दोनों के साथ उसके मम्मी मारपीट करती है और शुक्रवार की शाम को भी बच्चे और दादी के साथ उसकी मां ने मारपीट की थी।

मम्मी के सामने पापा भी डर के कारण रहते हैं चुप

पुलिस थाने में बच्चे का कहना था कि डर के कारण उसके पापा भी मम्मी के सामने नहीं बोलते हैं। बच्चे नहीं रोते हुए बताया कि वह तीन भाई हैं और सबसे बड़ा वही है। वह दनकौर के सरकारी विद्यालय में पढ़ता है। बच्चे की दादी का कहना है कि वह पढ़ने में होशियार है। वह भी बच्चों को पढ़ाना चाहती हैं लेकिन बहु बच्चों के सपनों को दबाने में लगी हुई है। इसके साथ ही दादी और पोते दोनों ने मिलकर महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

पुलिस ने दिया बच्चे को कार्रवाई का आश्वासन

वहीं इस मामले में पुलिस ने बच्चे को शांत करवाते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला को सुबह थाने बुलाया गया है। दनकौर कोतवाली प्रभारी राधारमण सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News