Yati Narsinghanand Hate Speech Case : कोर्ट ने यति नरसिंहानंद की जमानत अर्जी को किया मंजूर, जितेंद्र नारायण त्यागी जेल में ही बंद
Yati Narsinghanand Hate Speech Case : भड़काऊ भाषणों व बयानों के चर्चित यति नरसिंहानंद की जमानत अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है....
Yati Narsinghanand Hate Speech Case : भड़काऊ भाषण और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जेल में बंद आरोपी यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) की जमानत अर्जी को कोर्ट ने मंजूर कर लिया है।
बीते दिनों हरिद्वार पुलिस ने आरोपी वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को नारसन बॉर्डर पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जबकि सह आरोपी नरसिंहानंद गिरी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
बता दें कि बीते महीने पहले हरिद्वार में धर्म संसद (Dharm Sansad) का आयोजन किया गया था। इसमें नरसिंहानंद गिरी, जितेंद्र नारायण त्यागी औऱ अन्य संतों पर किसी धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था। लोगों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें नारसन बॉर्डर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने आरोपी नरसिंहानंद, जितेंद्र नारायण समेत कई संतों के खिलाफ नफरती भाषण देने का मामला दर्ज किया था।
7 फरवरी को दूसरे मामले में आरोपी नरसिंहानंद की जमानत अर्जी सेशन कोर्ट से स्वीकार हो चुकी है।