Pakistan News : पाकिस्तान में सब्जियों के दामों ने छुए आसमान, टमाटर 500 और प्याज बिक रहा 400 रुपए किलो, भारत से कर सकता है आयात

Pakistan News : पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में आए विनाशकारी बाढ़ के कारण विभिन्न सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। बाजार के थोक व्यापारियों द्वारा यह जानकारी दी गई कि पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है...

Update: 2022-08-29 08:22 GMT

पाकिस्तान में सब्जियों के दामों ने छुए आसमान, टमाटर 500 और प्याज बिक रहा 400 रुपए किलो, भारत से कर सकता है आयात

Pakistan News : पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में आए विनाशकारी बाढ़ के कारण विभिन्न सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। बाजार के थोक व्यापारियों द्वारा यह जानकारी दी गई कि पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है। लाहौर बाजार के एक थोक व्यापारी जवाद रिजवी ने बताया कि 'रविवार को लाहौर के बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमत क्रमश: 500 रुपये और 400 रुपये किलो रहा। हालांकि, रविवार के बाजारों में टमाटर और प्याज समेत अन्य सब्जियां नियमित बाजारों की तुलना में 100 रुपये प्रति किलोग्राम कम कीमत पर उपलब्ध थीं।'

प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार

लाहौर बाजार के एक थोक व्यापारी जवाद रिजवी ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों की कीमतें और बढ़ेंगी क्योंकि बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। जवाद रिजवी ने बताया कि आगामी दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है। इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है। जानकारी के अनुसार सरकार वाघा सीमा के जरिए भारत से प्याज और टमाटर आयात करने के विकल्प पर विचार कर रही है।

937 से अधिक लोगों ने गवाई जान

बता दें पाकिस्तान में बारिश के कारण आई बाढ़ में अब तक 937 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवा दी है, जिसके बाद पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने मॉनसून की बारिश को मानवीय संकट करार दिया। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संकलित नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 14 जून से अब तक सिंध प्रांत में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण सबसे अधिक 306 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार इस साल पाकिस्तान में 241 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। बता दें कि इस साल अगस्त में 48 मिमी के औसत के विपरीत 166.8 मिमी बारिश हुई है।

Tags:    

Similar News