Begin typing your search above and press return to search.
राष्ट्रीय

यौन उत्पीड़न के आरोपी निर्देशक अनुराग कश्यप की दोनों पूर्व पत्नियां आईं सामने और किया बचाव

Janjwar Desk
22 Sept 2020 9:03 PM IST
यौन उत्पीड़न के आरोपी निर्देशक अनुराग कश्यप की दोनों पूर्व पत्नियां आईं सामने और किया बचाव
x

File photo

आरती बजाज और कल्कि कोएचलिन दोनों ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उनका समर्थन करते हुए उनपर लगे आरोपों को निराधार बताया है...

जनज्वारअनुराग कश्यप पर लगे आरोपों को लेकर उनकी दोनों पूर्व पत्नियां खुलकर उनके पक्ष में हैं। आरती बजाज और कल्कि कोएचलिन दोनों ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उनका समर्थन करते हुए उनपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि एक ऐसे वक्त में जब विवाह या प्रेम संबंध टूटने पर जोड़े एक दूसरे को गाली देते रहते हैं,बदले लेने के बहाने ढूंढते हैं वैसे में अनुराग कश्यप की दो पूर्व पत्नियों के बयान जेरेगौर हैं। ये बयान न केवल अनुराग के व्यक्तित्व से जुड़ी सच्चाइयों के दस्तावेज भी कहे जा सकते हैं।

उनकी पत्नी कल्कि कोएचलिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा है 'डियर अनुराग, इस सोशल मीडिया सर्कस से प्रभावित मत होना। आपकी स्क्रिप्ट्स औरतों की आज़ादी की बात करती हैं। आपने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल स्पेस में हमेशा औरतों के सम्मान की रक्षा की है।'

उन्होंने आगे लिखा 'मैं इसकी गवाह भी रही हूं।पर्सनल और प्रोफेशनल स्पेस में तुमने मुझे हमेशा अपने बराबर का दर्जा दिया। तलाक के बाद भी आप मेरे साथ खड़े रहे। उस समय मुझे सपोर्ट किया जब मैं वर्क प्लेस में सुरक्षित महसूस नहीं करती थी, तब जब हम साथ भी नहीं आए थे। ये एक खतरनाक वक्त है जिसमें लोग किसी को भी गाली देते हैं, झूठे आरोप लगा रहे हैं। लेकिन इस आभासी दुनिया के रक्तपात के इतर भी एक जगह है जहां आप उन पर ध्यान दे सकते हैं जो आपके आसपास हैं। अपनी गरिमा बनाए रखना, मज़बूत रहकर अपना काम करते रहो. एक्स वाइफ की तरफ से प्यार।'

वहीं आरती बजाज ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा 'अनुराग आप रॉकस्टार हैं। महिलाओं को एम्पावर करते रहिए और हमेशा की तरह सबके लिए सुरक्षित माहौल बनाते चलिए। दुनिया में थोड़ी सी भी ईमानदारी नहीं बची है और दुनिया बेकार लोगों से भरी हुई है। ये अभी तक का सबसे घटिया स्टंट हैं। पहले मुझे इस पर गुस्सा आया, फिर में इस पर बहुत हंसी। मुझे दुख है कि आपको इससे गुज़रना पड़ रहा है. यही उनका स्तर है। आप ऊंचे रहिए और अपनी आवाज़ को ऊंचा रखिए. हम आपसे प्यार करते हैं।'

Next Story

विविध