कुणाल कामरा और अनुराग कश्यप 'चप्पल अवॉर्ड' देने पहुंचे अर्नब के ऑफ़िस, इंटरनेट पर मच गया गदर
जनज्वार। अनुराग कश्यप और कुणाल कामरा मनोरंजन जगत के दो जाने-माने नाम हैं. दोनों लोगों को एंटरटेन करने के साथ ही अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बेबाक राय देने के लिए भी जाने जाते हैं. दूसरी तरफ फ़ेमस जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी भी लोगों को ख़बरें बताने के साथ ही एंटरटेन करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी डिबेट्स में वो दूसरों को चुनौती देते दिखाई देते नज़र आते हैं, लेकिन जब कुणाल कामरा और अनुराग उनसे मिलने और डिबेट करने पहुंचे तो उन्होंने अपने ऑफ़िस के अंदर दोनों को एंटर तक नहीं होने दिया.
#chapalforarnab pic.twitter.com/yCGAtIBBRv
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) September 11, 2020
दरअसल, कल अनुराग कश्यप का बर्थडे था. इस मौक़े पर कुणाल कामरा और अनुराग कश्यप पहुंच गए अर्नब गोस्वामी के ऑफ़िस. दोनों उनके लिए एक गिफ़्ट लेकर पहुंचे थे. असल में ये अवॉर्ड के फ्रे़म में फ्रे़म की हुई चप्पल थीं. दोनों का कहना था कि वो इसे अर्नब गोस्वामी को देना चाहते थे, क्योंकि वो कमाल की पत्रकारिता करते हैं. मगर दोनों को अर्नब के ऑफ़िस वालों ने अंदर घुसने ही नहीं दिया. अगर ऐसा होता तो सच क्या कमाल की डिबेट देखने को मिलती. ख़ैर, ये मौक़ा तो मिस हो गया.
Best birthday everrr .. उसने पूछा था , "किधर हूँ मैं ?" तो मैं गया । बोला बिना permission अलाउड नहीं है । यह @republic वालों को भी permission लेना चाहिए ना । https://t.co/I12Fdtpbu3
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 10, 2020
Birthday boy @anuragkashyap72 & me went to the @republic's office to give Arnab an excellence in journalism award... Republic security said bina permission ke allowed nahi hai...
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) September 10, 2020
😂😂😂 pic.twitter.com/nCMp8oqpQZ
लेकिन जब कुणाल कामरा ने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, तो घमासान युद्ध शुरू हो गया. इन दोनों के इस कारनामे के बाद ट्विटर #chapalforarnab ट्रेंड करने लगा. कुछ लोग कुणाल और अनुराग की हिम्मत की दाद देते दिखे तो कुछ उन्हें ग़लत बताते दिखे. इस पर लोगों ने भर-भर कर अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दीं. आप भी देखिए:
सस्ते नशे करोगे तो यही हाल होगा। चिंचपोकली फ़्लाईओवर के नीचे बैठके व्हाइटनर फूंकनेवाले लगते हो दोनो आजकल। कसमसेकम अच्छा वाला माल तो मँगवा लेते सैम्यूअल मिरांडा से बात करके!
— Shefali Vaidya. (@ShefVaidya) September 10, 2020
The most biased channel in the history of Republic of India!! #chapalforarnab
— With_spite_for_all (@SpiteAll) September 11, 2020
Arnab deserves an award for being the most 'dalaal' journalist in the history of mankind.
— Shubham (@lekhaksaab) September 11, 2020
Give him this award by stop watching Republick. #chapalforarnab
This is how legend @anuragkashyap72 celebrated his birthday 😀😀😂😂#chapalforarnab pic.twitter.com/J8Vkl40CYI
— Mr. Citizen (@aam_citizen_) September 11, 2020
#chapalforarnab
— JaⓂ️es Kahn (@Jamesthebason) September 11, 2020
Arnab is disgrace to journalism 🤬 pic.twitter.com/jJDEbsn51A