Begin typing your search above and press return to search.
समाज

पंचायत चुनाव में नामांकन करने प्रखंड ऑफिस पहुंची भाभी की मांग में देवर ने भर दिया सिंदूर

Janjwar Desk
14 Sept 2021 8:00 AM IST
पंचायत चुनाव में नामांकन करने प्रखंड ऑफिस पहुंची भाभी की मांग में देवर ने भर दिया सिंदूर
x

(पंचायत चुनाव के लिए नामांकन करने पहुंची भाभी की मांग में देवर ने भर दिया सिंदूर) pic-social media

वह गांव वालों के साथ आज पंचायत चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने आई थी, प्रत्याशी को समर्थक माला वगैरह पहना रहे थे, तभी उनलोगों के साथ वहां मौजूद उसके देवर ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भर दिया..

जनज्वार ब्यूरो, बिहारराज्य में पंचायत चुनावों (Panchayat elections) के लिए नामांकन चल रहा है। नामांकन के दौरान तरह तरह के नजारे देखने को मिल जस रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के जहानाबाद (Jahanabad) जिले के घोषी प्रखंड मुख्यालय पर एक ऐसी घटना हुई, जिसे देख सभी हैरान रह गए। यहां नामांकन करने पहुंची एक महिला प्रत्याशी की मांग में उसके देवर ने भरी महफ़िल में सिंदूर डाल दिया।

महिला प्रत्याशी (lady candidate) विधवा है, जिसके पति की लगभग दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है। वह गांव वालों के साथ आज पंचायत चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र (nomination paper) दाखिल करने आई थी। प्रत्याशी को समर्थक माला वगैरह पहना रहे थे, तभी उनलोगों के साथ वहां मौजूद उसके देवर ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भर दिया। यही नहीं, बल्कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी (marriage) करने का वहीं एलान भी कर दिया। इस तरह प्रखंड कार्यालय में ही देवर-भाभी की शादी हो गयी।

देवर ने विवाह मंडप के बजाय सरकारी दफ्तर (Government office) में भाभी की मांग में सिंदूर भर दिया, हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों की खूब सराहना की। लोगों ने वहीं दोनों को शुभकामनायें भी दी। लोगों ने देवर को खास तौर पर शाबासी दी और कहा कि उसने ऐतिहासिक काम किया है।

नामांकन करने पहुंची महिला प्रत्याशी का नाम रेखा देवी है। रेखा देवी घोषी प्रखंड (Ghoshi Block) के शाहपुर पंचायत के डहरपुर गांव की रहने वाली हैं। दो साल पहले उसके पति का निधन हो गया था। विधवा रेखा देवी अपने ससुराल में ही रह रही थी। जवान विधवा की हालत देख कर परिवार ही नहीं, बल्कि गांव के लोग भी दुखी होते थे।

इस दफे जब पंचायत चुनाव होने लगे तो आस पास के लोगों ने ही कहा कि वह वार्ड सदस्य (Ward member) का चुनाव लड़े। हालांकि, रेखा देवी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं थी, लेकिन लोगों ने जब बहुत जोर डाला तो वह नामांकन करने को तैयार हो गयी।

रेखा देवी के पंचायत में नामांकन का आज आखिरी दिन था। वह प्रखंड कार्यालय (Block office) में अपने गांव के लोगों के साथ नामांकन करने पहुंची। नामांकन करके जैसे ही बाहर निकली उसके देवर ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भर दिया आस-पास के लोगों ने भी ताली बजाकर इसका स्वागत किया और फिर दोनों को आशीर्वाद दिया।

उधर, इस शादी से उनके परिवार (family) वाले भी खुश हैं।विधवा महिला की शादी से उसके ससुर वीरेंद्र प्रसाद तो काफी खुश थे। उन्होंने कहा कि घर में विधवा (widow) बहू को देख कर उन्हें बहुत कष्ट होता था। अब जब उनके बेटे ने अपनी मर्जी से विधवा भाभी से शादी कर ली तो उन्हें बहुत तसल्ली मिली है। बहू को फिर से पति मिल गया है औऱ बेटे को भी पत्नी मिल गयी है।

उधर गांव में भी खबर फैल गयी। दोनों जब तक प्रखंड कार्यालय से लौट कर आते तब तक गांव की महिलाओं ने उनके स्वागत का इंतजाम कर लिया था। महिलाओं ने मंगल गीत (happy songs) गाते हुए गांव में दोनों का स्वागत किया।

Next Story

विविध