जनज्वार ने दी थी जानकारी कि डिप्टी सीएम नहीं बन रहे सुशील मोदी, अब उन्होंने खुद किया तंज भरा ट्वीट

जनज्वार ने 14 नवंबर को 'बीजेपी मंत्रिमंडल में चाहती है बड़े भाई की भूमिका, सुशील मोदी की भी हो सकती है छुट्टी' शीर्षक से खबर प्रकाशित कर यह जानकारी दी थी कि सुशील मोदी की डिप्टी सीएम पद से छुट्टी हो सकती है...

Update: 2020-11-15 12:04 GMT

File photo

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर बन रही है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री भी बन रहे हैं, लेकिन डिप्टी सीएम के पद से सुशील मोदी की छुट्टी हो गई है। जनज्वार ने कल 14 नवंबर को ही यह खबर प्रकाशित की थी कि उपमुख्यमंत्री पद से सुशील मोदी की छुट्टी हो सकती है। आज भी हमने तथ्यों के आधार पर इससे संबंधित खबर प्रकाशित की। इसके बाद सुशील मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

जनज्वार ने 14 नवंबर को 'बीजेपी मंत्रिमंडल में चाहती है बड़े भाई की भूमिका, सुशील मोदी की भी हो सकती है छुट्टी' शीर्षक से खबर प्रकाशित कर यह जानकारी दी थी कि सुशील मोदी की डिप्टी सीएम पद से छुट्टी हो सकती है।

जनज्वार ने आज 15 नवंबर को भी एक खबर प्रकाशित की। इस खबर में बीजेपी सूत्रों के हवाले से पार्टी में चल रही अंदरूनी गतिविधियों की जानकारी दी गई थी। साथ ही पल-पल बदल रहे हालात के बीच यह बात स्पष्ट तौर पर बताया था कि उपमुख्यमंत्री पद से सुशील मोदी की छुट्टी हो गई है।

सुशील मोदी ने ट्वीट कर कह दिया है कि संघ और बीजेपी ने उन्हें 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया है कि शायद दूसरे को नहीं मिला होगा। सुशील मोदी ने कहा 'भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे ४० वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।'


इस ट्वीट में छुपा सन्देश स्पष्ट तौर पर कह रहा है कि पार्टी की ओर से उनके मन मुताबिक जिम्मेदारी उन्हें नहीं मिल रही है। हो सकता है कि उन्हें कोई दूसरी जिम्मेदारी मिले।

सुशील मोदी ने एक और ट्वीट कर बीजेपी विधानमंडल दल के नवनिर्वाचित नेता तारकिशोर प्रसाद को बधाई दी है। उन्होंने लिखा 'तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई !'

सुशील मोदी ने एक और ट्वीट कर बीजेपी विधायक दल के नवनिर्वाचित उपनेता रेणु देवी को बधाई देते हुए कहा 'नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!'

Tags:    

Similar News