UP News : प्रियंका गांधी वाड्रा की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा - होम आइसोलेशन में हूं
UP News : प्रियंका गांधी 2 महीने में दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुईं हैं।
UP News : उत्तर प्रदेश ( Uttar pradesh ) प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra ) की कोरोना वायरस की रिपोर्ट ( Coronavirus report ) पॉजिटिव आई है। बुधवार सुबह उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रियंका गांधी ने अपने ट्विट में लिखा - मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मेरा इलाज कोविड प्रोटोकॉल के साथ होम आइसोलेशन में चल रहा है।
पहले की तरह इस बार भी प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi Vadra ) ने पिछले कुछ दिनों के दौरान संपर्क में आये लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। साथ ही कोरोना से सतर्क रहने को कहा है। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी के संकेत मिले हैं। इसलिए लोगों को चाहिए कि वो कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहें।
बता दें कि इससे पहले 3 जून को भी प्रियंका ( Priyanka Gandhi Vadra ) और उनकी मां सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi Vadra ) 2 महीने में दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुईं हैं। उस समय दोनों नेताओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकतार्ओं द्वारा हवन किया गया था।
कोरोना के 16047 नये मामले सामने आये
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 10 जुलाई को कोरोना के 16,047 नए मामले सामने आये हैं। 19,539 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब कोरोना के सक्रिय मामले 1,28,261 पहुंच गए हैं। वहीं संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत है।