उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में ऊंची जाति के लड़कों ने दलित परिवार पर दीवाली के दिन किया जानलेवा हमला

Update: 2021-11-12 15:10 GMT
  • whatsapp icon

अल्मोड़ा, Dalit live matter। उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के मटेला गांव में पड़ोसी गांव के ऊंची जाति के लड़कों ने दलित परिवार पर दीवाली के दिन जानलेवा हमला। दलित परिवार का आरोप है कि उनके साथ न सिर्फ गाली-गलौच की गयी, बल्कि परिवार के मुखिया किशन राम की पत्नी का हाथ भी काट दिया।

पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज करायी है कि किशन राम के बड़े बेटे को पड़ोसी गांव के 7-8 सवर्ण युवाओं ने झाड़ियों में ले जाकर बुरी तरह पीटा। इस घटना के बाद मटेला के दलित डर के साये में जी रहे हैं। आरोप है कि जातिसूचक गाली देने से मना करने पर दबंगों ने दलित परिवार को निशाना बनाया और घर में घुसकर बुरी तरह पीटा।

Tags:    

Similar News