Karnataka News : दलित परिवार को अधिकारियों ने दिए निर्देश - कर्नाटक सीएम को पिलाएं केवल ब्रांडेड चाय, कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
Karnataka News : कांग्रेस ने एक वीडियो साझा किया जिसमें देखा जा सकता है कि अधिकारी दलित परिवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा सहित अन्य लोगों को साधारण चाय के बजाय केवल ब्रांडेड और पैकेज्ड चाय पाउडर परोसने का निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं...
Karnataka News : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्माई और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा ने बीते बुधवार को होसपेट के पास एक गांव में एक दलित व्यक्ति के घर पर नाश्ता किया। हालांकि अब दलित के घर नाश्ते का एक वीडियो कांग्रेस ने शेयर किया है। कांग्रेस ने गुरुवार को एक वीडियो साझा किया जिसमें देखा जा सकता है कि अधिकारी दलित परिवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भाजपा नेता बी एस येदियुरप्पा सहित अन्य लोगों को साधारण चाय के बजाय केवल ब्रांडेड और पैकेज्ड चाय पाउडर परोसने का निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे लेकर कर्नाटक कांग्रेस ने भाजपा की सरकार पर हमला बोला है।
कर्नाटक सीएम ने दलित घर में किया नाश्ता
बता दें कि बोम्मई ने येदियुरप्पा, पर्यटन मंत्री आनंद सिंह, जल संसाधन मंत्री गोविंद करजोल और अन्य भाजपा नेताओं के साथ बुधवार को विजयनगर जिले के कमलापुरा में एक दलित घर में नाश्ता किया। बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनके नाश्ते की तस्वीरें और वीडियो साझा किए।
पहले लेना चाहिए खाने का सैंपल
वहीं आज कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बोम्मई और उनकी टीम के वहां पहुंचने से पहले ही अधिकारी कथित तौर पर परिवार को निर्देश दे रहे थे। बता दें कि वीडियो में एक अधिकारी के साथ पुलिस उप-निरीक्षक भी नजर आ रहा है। वे यह कहते हुए सुना जा सकते हैं कि उन्हें पहले सैंपल लेना चाहिए।
कर्नाटक सीएम को पिलाए ब्रांडेड चाय
कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अधिकारी कथित तौर पर बता रहे हैं है कि 'किसी भी कंपनी की 250 ग्राम (चाय लाएं)। अन्य चाय अलग रख दें। उसका इस्तेमाल न करें। कंपनी (ब्रांडेड) आइटम का करें।' वीडियो का अंत एक स्थानीय समाचार पत्र की रिपोर्ट के साथ होता है, जिसमें बताया गया था कि अधिकारियों ने दलित परिवार को ब्रांडेड वस्तुओं का इस्तेमाल करने के लिए कहा, न कि किसी और को। इसके साथ ही वीडियो में दावा किया गया कि मुख्यमंत्री और अन्य को केवल पैकेज्ड पानी दिया गया।