Aaj Ki Taza Khabar 15 november 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर

Aaj Ki Taza Khabar 15 november 2021: Janjwar आपको रखेगा ताजा घटनाओं और खबरों Aaj Ki Taza Khabar से अपडेट। पेश है आज की ताजा खबरों का बुलेटिन Aaj Ki Taza Khabar 15 november 2021 । today live india up local update breaking news । today latest news in hindi

Update: 2021-11-15 03:24 GMT

(आज की ताजा खबरें )

Aaj Ki Taza Khabar 15 november 2021: गुजरात (Gujrat) के वडोदरा में एक ट्रेन में संदेहजनक स्थिति में मृत पाई गई युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका जताई जा रही है। यह आशंका खुद पुलिस की ओर से प्रकट की गई है। वडोदरा पुलिस (Vadodara Police) ने रविवार, 14 नवम्बर 2021 को कहा कि उसे संदेह है कि इस महीने की शुरुआत में गुजरात के वलसाड में 18 वर्षीय जिस युवती का शव ट्रेन के डिब्बे में लटका हुआ पाया गया था, उसके साथ उस समय दुष्कर्म हुआ था, जब वह अपने छात्रावास लौट रही थी। बता दें कि दक्षिणी गुजरात के नवसारी जिले (Navasari) की रहने वाली और वडोदरा में एक गैर-सरकारी संगठन के साथ काम करने वाली कॉलेज की एक छात्रा का शव बीते 4 नवंबर को वलसाड में गुजरात क्वीन एक्सप्रेस के एक डिब्बे में लटका पाया गया था।

Read Full Story : Gujrat News : ट्रेन में वडोदरा की कॉलेज गर्ल का लटका मिला था शव, नए खुलासे में दुष्कर्म की आशंका जताई गई

यह बात थोड़ी अजीब लग सकती है लेकिन है सौ फीसदी सच। बिहार में शराबबंदी नीति (Sharabbandi kanoon) पर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं। शराबबंदी को सफल बनाने का जिम्मा पुलिस (Bihar Police) और प्रशासन के ऊपर है लेकिन हाल के वक्त में जहरीली शराब कांड और अन्य मामलों ने पुलिस की विफलता को उजागर किया है। अब जो काम राज्य की पुलिस नहीं कर पाई अब उसे प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Bihar Schools) में पढ़ने वाले बच्चे करेंगे। दरअसल, जहरीली शराब कांड (Poisonous Liquor) के मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पिछले दिनों शराबबंदी कानून की समीक्षा की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि जन जागरूकता के अभियान में तेजी लाई जाएगी।

Read Full Story : Bihar Sharab bandi : जो काम पुलिस नहीं कर पायी अब वह बच्चे करेंगे, शराबबंदी को बनाएंगे सफल !

मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के इंदौर में खुद को ऑनलाइन कंपनी Amazon का सेल्समैन बताकर मोबाइल (Mobile) की डिलेवरी करने वाले एक युवक ने 11 लोगों को लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है। घटना इंदौर (Indore) शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है, जहां 11 व्यापारी एक साथ फ्रॉड (Fraud with shopkeepers) की शिकायत कराने पहुंचे थे। धोखाधड़ी करने वाले बदमाश का नाम अंकित जायसवाल बताया जा रहा है, जिसका कई मोबाइल दुकान संचालकों से जुड़ाव सामने आया है। और तो और युवक ने पिछले 6 माह में कई मोबाइल शॉप (Mobile Shop) के मालिकों पर मोबाइल की डिलेवरी को लेकर विश्वास जमा लिया था। इसके बाद जब दीपावली आई तो उसने सभी को 300 से 500 रुपये सस्ते में मोबाइल दिलाने का लालच सभी को दिया।

Read Full Story : Indore Crime News : खुद को Amazon का सेल्समैन बता युवक ने ठग लिए डेढ़ करोड़ रुपए, खुला राज तो सकते में 11 दुकानदार

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई (Central Intelligence Buroue) और प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी (ED) के निदेशकों (Director) का कार्यकाल बढ़ाने संबन्धी ऑर्डिनेंस लाने पर विपक्षी दलों तृणमूल कांग्रेस (TMC) और माकपा (CPIM) ने रविवार, 14 नवंबर को केंद्र की मोदी सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं। दोनों दलों ने पूछा कि वह संसद सत्र तक इंतजार क्यों नहीं कर सकती। बता दें कि संसद सत्र (Parliament Session) 29 नवंबर से शुरू होने वाला है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechuri) ने एक ट्वीट में कहा, ''केंद्र ने छानबीन से बचने के लिए रविवार को सीबीआई और ईडी निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए अध्यादेश जारी कर दिये। इतनी हड़बड़ी से कुछ गड़बड़ लगता है।''

Read Full Story : CBI -ED Directors : विपक्ष ने पूछे तीखे सवाल - मोदी सरकार इतनी हड़बड़ी में क्यों, जरूर कोई बड़ी गड़बड़ी है

एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर हमला बोलते हुए 'हिंदुत्व' (Hindutva) पर भी निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि बाबा लोगों के लिए शिक्षा की कोई अहमियत नहीं है। अच्छे विद्यालयों के अभाव में बाबा लोग अपने मुताबिक तथ्य बना लेते हैं। इससे पता चलता है कि शिक्षा कितनी जरूरी है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चंद्रगुप्त (Chandragupt) और सिकंदर (Sikandar) युद्ध में कभी नहीं मिले थे। हिंदुत्व फर्जी इतिहास की फैक्ट्री है। बता दें कि इससे पहले लखनऊ (Lucknow) में आयोजित 'सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन' में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि "इतिहास में सम्राट अशोक (Samrat Ashoka) को या चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं बताया गया, लेकिन चंद्रगुप्त मौर्य से हारने वाले सिकंदर को महान बता दिया। इतिहासकार इन मुद्दों पर मौन हैं क्योंकि सच्चाई भारतवासियों के मन में आ जाएगी तो भारत फिर से खड़ा हो जाएगा।"

Read Full Story : Owaisi on Hindutva : बाबा के लिए शिक्षा की अहमियत नहीं - हिंदुत्व फर्जी इतिहास की फैक्ट्री, ओवैसी का बड़ा हमला

Tags:    

Similar News