Aaj Ki Taza Khabar 23 October 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर
Aaj Ki Taza Khabar 23 October 2021: Janjwar आपको रखेगा ताजा घटनाओं और खबरों Aaj Ki Taza Khabar से अपडेट। पेश है आज की ताजा खबरों का बुलेटिन Aaj Ki Taza Khabar 21 October 2021 । today live india up local update breaking news । today latest news in hindi
Aaj Ki Taza Khabar 23 October 2021: विधानसभा चुनाव 2021 से पहले पंजाब में सियासी शह और मात का खेल जारी है। अब सीएम चन्नी के कैबिनेट में शामिल और प्रदेश के गृहमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ( Home Minister Sukhjinder Singh Randhawa ) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस ( Congress ) के खिलाफ मैदान में खुलकर उतरे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Capt Amarinder Singh ) की पाक महिला मित्र और कथित आईएसआई ( ISI ) एजेंट के खिलाफ जांच की कराने की घोषणा की है। कैप्टन अमरिंदर सिंह पर पाक महिला मित्र को अपने घर में रखने का आरोप लगा है। अब इस आरोप को लेकर प्रदेश की राजनीति चरम पर पहुंच गई है। आरोप-प्रत्यारोपों के बीच पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह की दोस्त अरूशा आलम ( Arusha Alam ) के पाकिस्तान ( Pakistan ) की आईएसआई ( ISI ) से संबंध हैं। खुद कैप्टन कह रहे हैं कि पंजाब को आईएसआई से खतरा है। इसलिए हम आईएसआई के साथ अरूसा आलम के संबंधों की जांच कराएंगे। गृहमंत्री रंधावा ने कहा कि उन्होंने पंजाब पुलिस ( Punjab Police ) चीफ से आरोपों की जांच करने को कहा है।
Read Full Story : Punjab में सियासी खेल जारी , कांग्रेस के निशाने पर कैप्टन अमरिंदर की पाक महिला मित्र , ISI से लिंक की होगी जांच
करीब दो साल पहले जामिया नगर हिंसा 2019 मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र शरजिल इमाम ( JNU Student Sharjeel Imam ) के भाषण को दिल्ली की एक अदालत ( Delhi Court ) ने शांति और सद्भाव के लिए खतरा माना है। शुक्रवार को सत्र अदालत ने सुनवाई के बाद शरजिल को जमानत देने से इनकार कर दिया। अदालत ने बताया कि भाषण सांप्रदायिक था और उसकी सामग्री शांति को भंग करने वाला था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनुज अग्रवाल ने शरजिल इमाम ( Sharjeel Imam ) को जमानत देने से इनकार करते हुए कहा कि सरसरी तौर पर भाषण पढ़ने से स्पष्ट होता है कि वो सांप्रदायिक था। इस तरह के उकसावे वाले भाषण से सार्वजनिक शांति और सामाजिक सौहार्द पर बुरा असर पड़ता है। हालांकि, दंगाइयों को उकसाने, उसके बाद जामिया नगर में दंगा ( Jamia Nagar Riots ) कराने, शरारत करने, पुलिस पार्टी पर हमला कराने को लेकर शरजिल के खिलाफ सबूत बहुत कम और स्केची नेचर के थे। पुलिस की ओर से पेश साक्ष्य को मजबूत नहीं हैं।
Read Full Story : Jamia riots 2019: दिल्ली की अदालत ने शरजिल इमाम के भाषण को इस आधार पर माना शांति के लिए खतरा
उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने फिर गुल खिलाया है। लेकिन इस बार उन्हें गुल ही गुलदस्ता देकर चम्पत हो गया। दरअसल कानपुर देहात की माती अदालत में पेशी के लिए गई युवती लौटते समय सुपरकॉप पुलिस को ही चकमा देकर फरार हो गई। 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस भागी युवती का सुराग नहीं लगा सकी है। जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात की माती कोर्ट से बुधवार 20 अक्टूबर की शाम बयान देकर वापस लौट रही एक युवती बिल्हौर पुलिस की अभिरक्षा से चम्पत हो गई। युवती नाबालिग बताई जा रही जो कानपुर नगर की पनकी रेलवे क्रॉसिंग के पास पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकली। घटना के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। घटना को हुए 24 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है और पुलिसिया खोजबीन के बाद भी युवती का कोई अता-पता नहीं चल सका है। वहीं, पनकी पुलिस ने घटना की जानकारी से ही इनकार किया है। इसके अलावा एएसपी आदितय् कुमार शुक्ला ने भी घटना की जानकारी से इनकार किया है। उन्होने कहा कि उन्हें अभी तक किसी ने जानकारी नहीं दी, जानकारी मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Read Full Story : Kanpur News : पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से गायब हुई युवती, पेशी के बाद अदालत से लाई जा रही थी वापस, आफत में खाकी
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हाल ही में बेदखल हुए भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर योगी सरकार (Yogi Govt) की नीतियों की आलोचना की है। वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बाढ़ के हालात को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सरकार से सवाल किया है। भाजपा सांसद ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत (Pilibhit) में भारी बारिश के कारण आई जबरदस्त बाढ़ को लेकर कहा कि अगर आम आदमी को उसके हाल पर छोड़ दिया जाएगा तो फिर सरकार का क्या मतलब है। वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- तराई का अधिकांश भाग बुरी तरह से जलमग्न है। सूखा राशन हाथ से दान करना ताकि कोई भी परिवार इस आपदा के समाप्त होने तक भूखा न रहे। यह दुख की बात है कि जब आम आदमी को सिस्टम की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तो वह खुद पर संभालने के लिए छोड़ देता है। जब सबकुछ खुद ही करना है तो 'शासन' का क्या मतलब है?
Read Full Story : Varun Gandhi : 'आम आदमी को उसके हाल पर छोड़ दिया जाएगा तो फिर सरकार का क्या मतलब', वरुण गांधी ने सरकार पर बोला हमला
केरल में सांप से पत्नी की हत्या करवाने का एक दुर्लभ मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार रसेल वाइपर और कोबरा (King Cobra) जैसे जहरीलें सांपों से कटवाया। ये मामला अपने आप में दुर्लभ है। पिछले हफ्ते केरल (Kerala) के कोल्लम की सेशन कोर्ट ने आरोपी पति सूरज को उसकी पत्नी उत्तरा की हत्या के आरोप में दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई। बीबीसी के रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज और उत्तरा की शादी दो साल पहले 2018 में हुई थी। उत्तरा काफी संपन्न परिवार से ताल्लकुक रखती थी। उसके पिता रबड़ व्यापारी और मां रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं। लेकिन उत्तरा लर्निंग डिसएबिलिटि से पीड़ित थी, जिसके कारण उसे नई चीजें सीखने में परेशानी होती थी। मां-बाप अपनी बेटी की शादी ऐसे लड़के से करवाना चाहते थे जो उत्तरा को उसकी कमजोरियों के साथ स्वीकार करे और उसका ध्यान रखे।
Read Full Story : Varun Gandhi : Kerala Snake Bite Murder: रसेल वाइपर और कोबरा से कटवाकर पत्नी की हत्या मामले में पति को दोहरी उम्रकैद