Aaj Ki Taza Khabar, 17 October 2021: पढ़िए आज की सभी ताजा खबरें और मुख्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar, 17 October 2021: पढ़िए आज की सभी ताजा खबरें और मुख्य समाचार

Update: 2021-10-16 19:16 GMT

Aaj Ki Taza Khabar, 17 October 2021: सिंघु बार्डर (Singhu Border) पर निहंगों (Nihang Sikhs) की बर्बरता के शिकार हुए लखबीर सिंह (Lakhbir Singh) का शव तरनतारण जिले में स्थित उनके चीमा खुर्द गांव पहुंचने से पहले ही सवर्ण सिखों (Upper Caste Sikhs) ने विरोध करना शुरु कर दिया है। गांववालों व सिख सत्कार कमिटी का कहना है कि लखबीर ने गुरु ग्रन्थ साहिब (Guru Granth Sahib) की बेअदबी की है इसलिए हम उनका दाह संस्कार सिख धर्म के मुताबिक नहीं होने देंगे। सत्कार कमिटी ने मृतक के दाह-संस्कार का विरोध करना शुरू कर दिया है। सत्कार कमिटी का कहना है कि लखबीर का शव का सिख रीति-रिवाज के साथ नहीं होने देंगे। अंतिम संस्कार से पहले अरदास भी नहीं होगा और ना ही कोई पूजा पाठ, यही नहीं अंतिम अरदास भी नहीं होगा।

Read Full Story : Singhu Border News : मृतक लखबीर के गांव के सवर्ण सिख बोले- गांव में नहीं आने देंगे शव, सिख धर्म के मुताबिक नहीं होगा अंतिम संस्कार

झारखंड सरकार में मंत्री हफीजुल हसन ने एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Formar PM Manmohan Singh) को मृत बता डाला और शोक जताते हुए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन तक करवा दिया। इस दौरान उन्होंने एक मिनट का मौन भी रखवाया। लेकिन जब उन्हें अपनी गलती के बारे में पता चला तो वे सोशल मीडिया पर डैमेज कंट्रोल करते हुए माफी मांगते नजर आए।

Read Full Story :  झारखंड के मंत्री ने पूर्व PM मनमोहन सिंह को मृत बता आयोजित की श्रद्धांजलि सभा, फिर मांगी माफी

हरियाणा की सिंघु बार्डर (Singhu Border) पर पंजाब के तरन तारन जिले के लखबीर सिंह की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने सिंघु बॉर्डर पर दलित की हत्या को निंदनीय बताते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। मायावती की ये मांग मायावती (Mayawati) ने ट्विटर हैंडल पर लिखा- 'पंजाब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक। पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे और पंजाब के दलित सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद व सरकारी नौकरी दें, बीएसपी की यह मांग।'

Read Full Story : Singhu Border News : सिंघु बॉर्डर के दोषियों को मिले सख्त सजा, मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दे सरकार- मायावती

दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी कार्यसमीति की बैठक में शनिवार को राहुल गांधी को दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राहुल गांधी का नाम अध्यक्ष पद के लिए आगे किया। वहीं राहुल ने भी बैठक में इस पर 'विचार करने' की बात कही है। राहुल गांधी ने क्या कहा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्य समीति की बैठक में अध्यक्ष बनाए जाने की मांग पर राहुल गांधी ने कहा कि वे इस मुद्दे पर विचार करेंगे। बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी नेताओं से विचारधारा के स्तर पर स्पष्टता की जरूरत है। वहीं बैठक में कुछ नेताओं ने मांग की कि विधानसभा चुनाव तक राहुल गांधी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए।

Read Full Story :  CWC Meeting में दोबारा अध्यक्ष बनाए जाने की मांग पर बोले राहुल गांधी- विचार करूंगा

सिंघु बार्डर (Singhu Border) पर पंजाब के तरन तारन जिले के लखबीर सिंह की बर्बर हत्या मामले में आरोपी निहंग सरवजीत सिंह को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। बता दें कि शुक्रवार 15 अक्टूबर को किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा (Haryana) के सिंघु बार्डर पर निहंग सिंह द्वारा तरनतारन के एक लखबीर सिंह नामक एक व्यक्ति की शुक्रवार को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद ये मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।

Read Full Story : Singhu Border News : सिंघु बार्डर पर बर्बर हत्या के मामले में 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया निहंग सरबजीत सिंह

Tags:    

Similar News