Singhu Border News : सिंघु बॉर्डर के दोषियों को मिले सख्त सजा, मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दे सरकार- मायावती
Singhu Border News : हरियाणा की सिंघु बार्डर (Singhu Border) पर पंजाब के तरन तारन जिले के लखबीर सिंह की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने सिंघु बॉर्डर पर दलित की हत्या को निंदनीय बताते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
मायावती की ये मांग
मायावती (Mayawati) ने ट्विटर हैंडल पर लिखा- 'पंजाब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक। पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे और पंजाब के दलित सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद व सरकारी नौकरी दें, बीएसपी की यह मांग।'
1. दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर पजंाब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक। पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पंजाब के दलित सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद व सरकारी नौकरी दें, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) October 16, 2021
हरीश खुराना का राहुल, प्रियंका और केजरीवाल पर हमला
सिंघु बॉर्डर पर हुई हत्या के मामले को लेकर भाजपा (BJP) नेता हरीश खुराना ने ट्वीट किया कि सिंघु बॉर्डर पर दलित व्यक्ति की हत्या के मामले कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं।
उन्होंने लिखा- 'मैं पूछना चाहूंगा अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से कि वो सिंघु बॉर्डर पर हुई दलित की निर्मम हत्या पर चुप क्यों है? उन्होंने वहां जाना तो दूर एक ट्वीट तक नहीं किया।' हरीश खुराना ने आगे लिखा- 'लखीमपुर की घटना पर इतना हो हल्ला इसलिए क्योंकि यूपी में चुनाव है, और इस घटना पर चुप इसलिए की पंजाब में चुनाव हैं।'
मैं पूछना चाहूँगा @ArvindKejriwal और @RahulGandhi और @priyankagandhi से वो #सिंधुबॉर्डर पर हुई दलित की निर्मम हत्या पर चुप क्यो है?
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) October 16, 2021
जाना तो दूर एक ट्वीट तक नहीं।#लखीमपुर की घटना पर इतना हो हल्ला इसलिए क्योंकि यूपी में चुनाव है, और इस घटना पर चुप इसलिए की पंजाब में चुनाव है। pic.twitter.com/zNb5sdcjrE
शुक्रवार 15 अक्टूबर को हत्या मामले से जुड़ा वीडियो सामने आया था। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी जानकारी दी गई कि मृतक दलित समुदाय से था। अब सोशल मीडिया में दलित व्यक्ति के समर्थन में लोग उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं।