DMCH News: बिहार: DMCH की 73 एकड़ जमीन गायब, BJP सांसद गोपाल ठाकुर ने दिया ये बयान

DMCH News : बिहार सरकार ने डीएमसीएच की 200 एकड़ जमीन एम्स को देने की बात कही थी, जिसके बाद डीएमसीएच के पास मात्र 27 एकड़ जमीन बच गई, जिसके कारण डीएमसीएच व स्थानीय अंचल प्रशासन के पास 227 एकड़ जमीन होने की जानकारी उपलब्ध है...

Update: 2022-02-05 16:37 GMT

दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की 73 एकड़ जमीन गायब

DMCH News : दरभंगा मेडिकल एवं अस्पताल की 73 एकड़ जमीन गायब हो गई है। अस्पताल के लिए 100 साल पहले दरभंगा राज परिवार ने 300 एकड़ जमीन और 6 लाख रुपए दान में दिए थे। बता दें कि महाराज रामेश्वर सिंह ने इसकी स्थापना 1946 में टेंपल ऑफ मेडिकल लर्निंग नाम से की थी। बाद में दरभंगा राज के अंतिम महाराजा डॉ कामेश्वर सिंह ने इसे आगे बढ़ाया और दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नए रूप में आया।

डीएमसीएच के पास 227 एकड़ जमीन

केंद्र सरकार ने दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए 15 सितंबर 2020 को स्वीकृति दी थी। बिहार सरकार ने डीएमसीएच की 200 एकड़ जमीन एम्स को देने की बात कही थी। जिसके बाद डीएमसीएच के पास मात्र 27 एकड़ जमीन बच गई। जिसके कारण डीएमसीएच व स्थानीय अंचल प्रशासन के पास 227 एकड़ जमीन होने की जानकारी उपलब्ध है।

सचिवालय से मांगी गई जानकारी

बता दें कि बीते दिनों लोकसभा सचिवालय से इस संबंध में जानकारी मांगी गई थी। जिसका जवाब दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर को आया। इस जवाब में बताया गया था कि दरभंगा महाराज के तरफ से अस्पताल की स्थापना के लिए 300 एकड़ जमीन दी गई थी। जिसके बाद सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर सांसद ने दरभंगा के कमिश्नर व जिला अधिकारी से बात की और कोई 300 एकड़ जमीन की खोज कराने को कहा। जिसके बाद अब इस बात की खोज-खबर ली जा रही है कि 73 एकड़ जमीन कहां गई।

73 एकड़ जमीन का नहीं मिल रहा हिसाब

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2021 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एम्स के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा करने डीएमसीएच पहुंचे और उन्हें डीएमसीएच के स्वरूप को लेकर जानकारी मिली तो एम्स के लिए संस्कृत 200 एकड़ जमीन में से 50 एकड़ जमीन डीएमसीएच को देने की घोषणा की। इस तरह से कुल 150 एकड़ ऐम्स और डीएमसीएच को 77 एकड़ जमीन आवंटित होने के बाद भी 73 एकड़ जमीन का हिसाब नहीं मिल पा रहा है।

Tags:    

Similar News