सिर्फ PFI ही नहीं, 42 अन्य संगठनों पर भी है India में पहले से बैन, पढ़िए ऐसे संगठनों की पूरी सूची
PFI Ban : पीएफआई ( PFI ) पर बैन ( ban ) लगाने से पहले से भी 42 संगठन भारत सरकार ( Government of India ) द्वारा घोषित प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल हैं।
PFI Ban : दो चरणों में राष्ट्रीय स्तर पर NIA छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद बुधवार तड़के केंद्र सरकार ( Central government ) ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया पर बैन ( PFI ban ) लगा दिया है। केंद्र के इस फैसले के बाद से सियासी दलों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं। कांग्रेस और एसडीपीआई ( SDPI ) ने केंद्र के फैसले को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ और अघोषित आपातकाल करार दिया है। जबकि केंद्रीय गृह राज्य मत्री अजय मिश्रा टेनी से इस फैसले को सही करार दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Union home ministry ) ने पीएफआई ( PFI ) पर ये कार्रवाई अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेन्शन एक्ट ( UAPA ) के तहत की है। इसके तहत केंद्र सरकार किसी संगठन को गैरकानूनी या आतंकवादी घोषित कर सकती है। यही वजह है कि देश और दुनिया में पीएफआई पर बैन ( PFI ban ) चर्चा सुर्खियों में है, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इससे पहले भी भारत में 42 से ज्यादा संगठनों पर प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं।
PFI Banned : ये हैं भारत में प्रतिबंधित संगठनों की सूची
1. बब्बर खालसा इंटरनेशनल 2. खालिस्तान कमांडो फोर्स 3. खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स 4. इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन 5. लश्कर-ए-तैयबा पासबन-ए-अहले-हदीस 6. जैश-ए-मोहम्मद तहरीक-ए-फुरकान 7. हरकत-उल-मुजाहिदीन या हरकत-उल-अंसार या हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी या अंसार-उल-उम्मा 8. हिज्ब-उल-मुजाहिदीन या हिज्ब-उल-मुजाहिदीन पीर पंजाल रेजिमेंट 9. अल-उमर-मुजाहिदीन 10. जम्मू और कश्मीर इस्लामिक फ्रंट 11. यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम 12. असम का नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड 13. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी 14. यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट 15. पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक 16. कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी 17. कंगलेई या ओल कंबा लुप 18. मणिपुर पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट 19. ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स 20. नेशनल लिब्रेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा 21.लिब्रेशन टाइगर्स ऑफ तमिल एलम 22. स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया 23. दीदार अंजुमन 24. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी 25. माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर 26. अल बदर 27. जमियत अल मुजाहिद्दीन 28. अल कायदा 29. दुख्तारन-ए-मिल्लत 30. तमिलनाडु लिब्रेशन आर्मी 31. तमिल नेशनल रिट्रीवल ट्रूप्स 32. अखिल भारत नेपाली एकता समाज 33. संयुक्त राष्ट्र की लिस्ट में शामिल संगठन 34. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी 35. इंडियन मुजाहिदीन 36.गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी 37. कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन 38. इस्लामिक स्टेट, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवेंट, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया, दाएश, स्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रांत, विलायत खुरासान, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द शामए खुरासान और इसके सभी संगठन 39. नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड खापलांग 40. खालिस्तान लिबरेशन फोर्स 41. तहरीक उल मुजाहिद्दीन 42. जमात.उल.मुजाहिदीन बांग्लादेश या जमात.उल-मुजाहिदीन भारत या जमात-उल-मुजाहिदीन हिंदुस्तान।
किसी संगठन को आतंकी कब घोषित किया जाता है
किसी संगठन को तभी आतंकी संगठन ( terrorist outfit in India ) माना जाएगा जब केंद्र को लगेगा कि वो यूएपीए नियमों के मुताबिक आतंकी गतिविधि शामिल है। किसी संगठन को तभी आतंकी संगठन घोषित किया जाएगा जब वो आतंकी गतिविधि में शामिल हो या अंजाम दिया हो। किसी आतंकी घटना की साजिश रच रहा हो। आतंक को बढ़ावा दे रहा हो।