Nupur Sharma Profile: जानिए कौन हैं भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा? जिनके बयान से भड़की कानपुर में हिंसा

Nupur Sharma Profile: भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के मुस्लिम समाज और पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों से मुस्लिम समाज में काफी नाराजगी है।

Update: 2022-06-04 14:04 GMT

BJP Suspended Nupur Sharma: अरब देशों में नाराजगी के बाद पैगंबर मोहम्मद के अपमान मामले में नूपुर शर्मा को भाजपा ने पार्टी से निकाला

मोना सिंह की रिपोर्ट

Nupur Sharma Profile: भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के मुस्लिम समाज और पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों से मुस्लिम समाज में काफी नाराजगी है। कानपुर में जुमे की नमाज के बाद अल्पसंख्यक समुदाय और पुलिस के बीच झड़प और लाठीचार्ज की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। आइए जानते हैं कौन हैं भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार प्रवक्ता नूपुर शर्मा।

नूपुर शर्मा का व्यक्तिगत जीवन

बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा का जन्म 23 अप्रैल 1985 में नई दिल्ली में विनय शर्मा के घर हुआ था। वे 37 वर्ष की हैं। नूपुर शर्मा अभी तक अविवाहित हैं।

29 जुलाई 2021 को उन्होंने सगाई की थी। उनकी सगाई की कुछ तस्वीरें बीजेपी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर सिंह बग्गा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी। नूपुर शर्मा के मंगेतर के बारे में अन्य कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

नूपुर शर्मा की शिक्षा

नूपुर शर्मा ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) की डिग्री ली है। दिल्ली विश्वविद्यालय से ही उन्होंने लॉ (एलएलबी) की डिग्री ली l उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से एलएलएम की डिग्री भी ली है।

ऐसा रहा राजनीतिक सफर

दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में सक्रिय थीं। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के टिकट पर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ की अध्यक्ष चुनी गई थीं। 2009 में उन्हें बीजेपी की युवा मोर्चा के राष्ट्रीय वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया था। 2015 में वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी से चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, इस चुनाव में वे अरविंद केजरीवाल से हार गई थीं। नूपुर शर्मा के बोलने के तरीके और भाषा पर पकड़ की वजह से उन्हें 2015 में बीजेपी प्रवक्ता नियुक्त किया गया था। वह मीडिया में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए विभिन्न बहसों में खुलकर हिस्सा लेती हैं। मार्च 2009 में हिंदुस्तान टाइम्स ने उन्हें देश की 10 प्रेरणादायक महिलाओं में से एक बताया था।

इसके अलावा, नूपुर शर्मा जुलाई 2012 में संयुक्त राज्य अमेरिका में होने वाले इंडो -पाक अमेरिकन काउंसिल आफ यंग पॉलीटिकल लीडर्स (ACYPL) शिखर सम्मेलन के लिए भारत और भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य रहीं थीं।

Tags:    

Similar News