Rajasthan Crime News: नशे में धुत शख्स ने बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट में घुसा दिया डंडा, 65 साल के पुरुष के साथ कुकर्म का प्रयास

Rajasthan Crime News: शाम के समय भजनलाल शराब पी रहा था तभी 65 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश ने उससे शराब मांगी। जगदीश को भी शराब की लत थी। इसके बाद भजनलाल ने जगदीश को शराब पिलाई और सुनसान जगह पर ले गया...

Update: 2021-11-11 11:41 GMT

नशे में धुत शख्स ने बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट में डंडा घुसा दिया

Rajasthan Crime News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक बुजुर्ग से दरिंदगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के अनूपगढ़ थाना क्षेत्र में दीपावली की रात सड़क किनारे पुलिस को एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिली थी। अब बुजुर्ग की हत्या (Murder) के आरोप में पुलिस ने 40 वर्ष के शख्स को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, शराब के नशे में धुत आरोपी युवक ने पहले बुजुर्ग पुरुष से दुष्कर्म करने का प्रयास किया लेकिन जब बुजुर्ग ने इसका विरोध करना शुरू किया को आरोपी ने बुजुर्ग के प्राइवेट पार्ट(Private Part) में डंडा घुसा दिया और पत्थर से पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी भजनलाल को जैसलमेर के नाचना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि आरोपी शख्स भजनलाल दीपावली से एक दिन पहले घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित एक गांव में अपने भाई से मिलने के लिए आया था। शाम के समय भजनलाल शराब पी रहा था तभी 65 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश ने उससे शराब मांगी। जगदीश को भी शराब की लत थी। इसके बाद भजनलाल ने जगदीश को शराब पिलाई और एक सुनसान जगह पर ले गया। भजनलाल जगदीश से कुकर्म करना चाहता था लेकिन जगदीश ने इसका विरोध किया। शराब के नशे में धुत भजनलाल ने गुस्सा होकर जगदीश के प्राइवेट पार्ट में डंडा घुसा दिया। इसके बाद पास पड़े पत्थर से बुजुर्ग को पीट पीटकर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया और वहां से फरार हो गया।

गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग रात भर सड़क किनारे पड़ा रहा। उपचार के अभाव में बुजुर्ग जगदीश ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया। सुबह में ग्रामीणों की नजर जब सड़क किनारे पड़े शव पर पड़ी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस के लिए बुजुर्ग की हत्या एक पहेली बनी हुई थी। हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने सात टीमों का गठन किया। पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास की ढाणियों और गांवों में जाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ढाणी गांव में बाहरी से एक व्यक्ति आया था जिसके बाद पुलिस के शक की सुई भजनलाल पर गई। इसके बाद पुलिस ने भजनलाल के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के बाद भजनलाल के भाई ने अपने भाई के गांव आने की बात कबूल कर ली जिसके बाद आरोपी को जैसलमेर के नाचना थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गिरफ्तार किया गया।


Tags:    

Similar News