Haldwani News : देर रात फिर हुआ उत्तराखंड में सड़क हादसा, मां-बेटों सहित पांच की मौत
Haldwani News : हल्द्वानी। राज्य में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोपहर बाद टिहरी जिले में पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत के कुछ ही देर बाद राज्य के कुमाउं मंडल में हुए एक और सड़क हादसे में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गई।
Haldwani News : हल्द्वानी। राज्य में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोपहर बाद टिहरी जिले में पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत के कुछ ही देर बाद राज्य के कुमाउं मंडल में हुए एक और सड़क हादसे में पांच लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गई।
बृहस्पतिवार की देर शाम हुआ यह सड़क हादसा नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक के तोक कोरा अघोड़ा गांव के पास रीठा साहिब रोड पर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार छः लोगों को लेकर जा रही एक पिकअप गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में भी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त जीप में छः लोग सवार थे, जिसमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
जिसको इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है, जीप हल्द्वानी से रीठा की तरफ जा रही थी। जिस जगह यह हादसा हुआ है वह राजस्व क्षेत्र है। इस हादसे की खबर मिलते ही एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए घटनास्थल की तरफ रवाना हो गई है। हादसे में जन गंवाने वालों में राहुल मटियाली पुत्र महेश सिंह, हेमा देवी पत्नी महेश सिंह, सुरेश सिंह बोरा पूर्व सैनिक पुत्र भोपाल सिंह बोरा रीठा साहिब, नंदन सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी मटेला पतलोट, बसंत रैकुनी पुत्र तेज सिंह रैकुनी निवासी ग्राम गैलणडा तोक तोला शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि घटना स्थल राजस्व पुलिस क्षेत्र का है। जिला पुलिस ने एसपी सिटी, सीओ भवाली और मुक्तेश्वर के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस व आईडीआरएफ की टीम मौके पर भेज दी गई है।