Mohammad Zubair News: ALT न्यूज के मोहम्मद जुबैर की 11 जुलाई को लखीमपुर खीरी कोर्ट में होगी पेशी- पुलिस ने वारंट जेल में तामील कराया

Mohammad Zubair News: सुप्रीम कोर्ट से आल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को भले ही जमानत मिल गई हो लेकिन उनकी मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। सीतापुर जिला जेल प्रशासन को रिहाई का आदेश प्राप्त करा दिया गया लेकिन अब मामला लखीमपुर के एक कोर्ट से जारी वारंट पर लटक गया।

Update: 2022-07-09 14:04 GMT

Mohammad Zubair News : मोहम्मद जुबैर तिहाड़ जेल से हुए रिहा, 24 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

Mohammad Zubair News: सुप्रीम कोर्ट से आल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को भले ही जमानत मिल गई हो लेकिन उनकी मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। सीतापुर जिला जेल प्रशासन को रिहाई का आदेश प्राप्त करा दिया गया लेकिन अब मामला लखीमपुर के एक कोर्ट से जारी वारंट पर लटक गया।

सुप्रीम कोर्ट से आल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर को भले ही जमानत मिल गई हो लेकिन उनकी मुश्किलें अभी कम नहीं हुई हैं। लखीमपुर कोर्ट ने 11 जुलाई को एक मामले में मोहम्मद जुबैर को अदालत के सामने हाजिर होने का आदेश दिया। 8 जुलाई शुक्रवार की देर रात लखीमपुर खीरी पुलिस ने भी एक वारंट जेल में तामील कराया है। फिलहाल अभी उन्हें राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है। हालाकि दिल्ली पुलिस भी दोबारा तिहाड़ जेल ले जाने का प्रयास कर रही है क्योंकि मामला अभी लम्बित चल रहा है।

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद मोहम्मद जुबैर की रिमांड स्थगित कर दी गई थी। हालांकि 8 जुलाई मोहम्मद जुबैर को बंगलुरु ले जाने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी कर ली थी और इसके लिए जेल से निकाला भी था मगर बीच में जमानत की खबर पर पुलिस अधिकारियों ने अपने हाथ खींच लिए।

सीओ सिटी पीयूष कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत के बाद रिमांड का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। इसलिए सीतापुर जेल में ही शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया 8 जुलाई शुक्रवार की देर रात लखीमपुर खीरी पुलिस ने भी एक वारंट जेल में तामील कराया है। बताया नवम्बर 2021 में मोहम्मदी थाने में एक मामला दर्ज कराया गया था। उसी में वारंट जारी किया गया था।

अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल दो दिन अवकाश है। अब सोमवार को लखीमपुर खीरी की कोर्ट में जुबैर को पेश किया जाएगा अगर वहां के मामले में जमानत हुई तो जुबैर को दिल्ली पुलिस अपने हवाले कर लेगी। क्योंकि अभी वहां मामला लम्बित चल रहा है। सीतापुर जेल अधीक्षक एसके सिंह ने मोहम्मद जुबैर के रिहाई आदेश और लखीमपुर मामले में वारंट तामील करने की पुष्टि की है।

Tags:    

Similar News