Haldwani News: उत्तराखंड में नशे की तस्करी का पर्दाफाश, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ की स्मैक बरामद

Haldwani News: शिक्षा का हब माने जाने वाला उत्तराखण्ड राज्य देश भर के नशे के सौदागरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन चुका है। स्कूल-कॉलेजों के छात्र इनके निशाने पर हैं। इसमें भी ऐसे विद्यालय जहां बच्चे अपने घर से दूर विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहें हैं, खास निशाने पर हैं।

Update: 2022-01-09 17:13 GMT

Haldwani News: शिक्षा का हब माने जाने वाला उत्तराखण्ड राज्य देश भर के नशे के सौदागरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बन चुका है। स्कूल-कॉलेजों के छात्र इनके निशाने पर हैं। इसमें भी ऐसे विद्यालय जहां बच्चे अपने घर से दूर विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहें हैं, खास निशाने पर हैं। रविवार के दिन पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये के नशे की दो बड़ी खेप बरामद की हैं। जिसमें एक खेप उत्तर प्रदेश तो दूसरी खेप उड़ीसा से उत्तराखण्ड पहुंचाई गई थी।

नशे की एक खेप की यह बरामदगी हल्द्वानी पुलिस और एसओजी ने स्मैक के रूप में की गई है। जिसके तहत कुमांऊ मण्डल में पहली बार 512.81 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक तस्कर फरार है। इस बरामद स्मैक की इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 51 लाख रुपये कीमत बताई गई है। डीआइजी नीलेश आंनद भरणे के मुताबिक ने बताया कि रविवार को एसओजी व पुलिस ने बेलबाबा के पास एक कार में सवार लोगों के कब्जे से यह 512.81 ग्राम स्मैक बरामद की।


थाना फतेहगंज बरेली निवासी सारिक अली व गौला गेट टनकपुर बनभूलपुरा निवासी शाहिद नाम के इन लोगों को मौके पर ही पकड़ा गया जबकि तीसरा आरोपी मीरगंज (बरेली) निवासी असद फरार हो गया। डीआईजी ने बताया कि यह लोग स्मैक हल्द्वानी के शिक्षण संस्थान, शॉपिंग मॉल, बस्ती व पहाड़ो में सप्लाई करते थे। पहाड़ में स्मैक की कीमत दोगुनी व तिगुनी हो जाती थी। पकड़े गए इन लोगों के तार पूर्व में लालकुआं से पकड़े गए स्मैक तस्कर शेर सिंह से जुड़े हैं। इस बरामदगी को मिलाकर नैनीताल पुलिस ने इसी एक हफ्ते में 965.31 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत 97 लाख रुपये बताई जा रही है।


दूसरी तरफ हल्द्वानी पुलिस के साथ ही उधमसिंहनगर की एसओजी व पुलिस की टीम ने भी एक करोड़ के गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा के मलकानपुर से इस गांजे को उत्तराखण्ड में तस्करी के लिए ला रहे थे। उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दलीप सिंह कुंवर के अनुसार एसओजी व पुलिस की टीम ने चारों तस्करों दीपक गाइन पुत्र ज्ञानेन्द्र गाइन निवासी ट्रांजिट कैम्प, उधमसिंह नगर, तारक गाइन पुत्र अन्नत गाइन निवासी दिनेशपुर, राकेश कुमार मंडल पुत्र महेन्द्र मंडल निवासी ट्रांजिट कैम्प, उधमसिंह नगर व राजेश मंडल पुत्र रंजीत मंडल निवासी सितारगंज, ऊधमसिंह नगर को रम्पुरा के एफसीआई गोदाम के पास से गिरफ्तार किया है।

Tags:    

Similar News