Kedarnath Helicopter Crash : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रेश, पायलट सहित 6 की मौत की खबर
Kedarnath Helicopter Crash : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित दौरे से तीन दिन पूर्व केदारनाथ में एक बड़ा हादसा हुआ है। केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा आर्यन कम्पनी का एक हैलीकॉप्टर केदारनाथ से दो किमी. की दूरी पर क्रेश हो गया है।
Kedarnath Helicopter Crash : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित दौरे से तीन दिन पूर्व केदारनाथ में एक बड़ा हादसा हुआ है। केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा आर्यन कम्पनी का एक हैलीकॉप्टर केदारनाथ से दो किमी. की दूरी पर क्रेश हो गया है। हादसे की खबर मिलते ही एविनेशन कंपनियों में हड़कंप मच गया है। दूसरी तरफ प्रशासनिक अमला राहत बचाव के लिए मौके की ओर तत्काल रवाना हो गया है।
हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट सहित छः लोग सवार थे। हादसे में किसी के जीवित बचने की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है। अलबत्ता मौतों की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। हादसे की जद में आया हेलिकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था, उसी वक्त यह हादसा हुआ है। जिस रूट पर ये हादसा हुआ है वह केदारनाथ धाम का पुराना रूट बताया जाता है। फिलहाल हादसे के पीछे कोई वजह का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन खराब मौसम की वजह से इस हादसे के होने की उम्मीद ज्यादा है।
इस समय केदारनाथ क्षेत्र में घना कोहरा लगा हुआ है। ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। बताया जा रहा है कि सभी मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। डीजीसीए ने हादसे में छह लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ से उड़ान भरने के बाद कुछ आगे ही अचानक धमाके के साथ हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसके साथ ही इसमें आग लग गई।
बता दे कि इससे पहले वर्ष 2019 में भी केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। केदारनाथ से यात्रियों को लेकर फाटा के लिए उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी और इस दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। तब हेलीकॉप्टर के पायलट समेत छह यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।