Dhan Singh Rawat Accident: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त, जानिए कैसी है हालत

Dhan Singh Rawat Accident: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) की कार के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। पौड़ी के थैलीसेंड से देहरादून लौटते समय उनकी कार पलट गई।

Update: 2021-12-14 14:16 GMT

Dhan Singh Rawat Accident: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) की कार के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। पौड़ी के थैलीसेंड से देहरादून लौटते समय उनकी कार पलट गई। हालांकि गनीमत ये रही कि इस हादसे में धन सिंह रावत सुरक्षित हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री बाल बाल बच गए हैं। घटना की जानकरी मिलने के बाद उन्हें तुरंत पाबो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका चिकित्सकीय उपचार शूरू किया जा रहा है।


प्राप्त सूचना के अनुसार मंत्री धन सिंह रावत पौड़ी से हरिद्वार अपने कर्मचारियों के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी अचानक उनकी कार पलट गई। जैसा कि तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि घटनास्थल पर एक कार दुर्घटना के बाद पलट गई थी जबकि दूसरी उसके बगल में खड़ी थी।



जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज पौड़ी जनपद के थलीसैंण पहुंचे थे. यहां डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ और कॉलेज की वेबसाइट का लोकार्पण किया था. वहीं, इस कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत देहरादून लौटे रहे थे. अचानक बीच रास्ते में भरसार के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. कुछेक को हल्की फुल्की चोटें आई है.

बगल में खड़ी थी।
Tags:    

Similar News