Uttarakhand Congress Candidates List: कांग्रेस ने जारी की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची
Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखण्ड कांग्रेस ने आधी रात में अपने 53 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष, नेता-प्रतिपक्ष, मौजूदा विधायकों व तीन कार्यकारी अध्यक्षों सहित हाल में पार्टी में शामिल हुए यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य को टिकट दे दिया गया है।
Uttarakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखण्ड कांग्रेस ने आधी रात में अपने 53 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष, नेता-प्रतिपक्ष, मौजूदा विधायकों व तीन कार्यकारी अध्यक्षों सहित हाल में पार्टी में शामिल हुए यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य को टिकट दे दिया गया है। दिवंगत नेता-प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के पुत्र सुमित ह्रदयेश का नाम भी टिकट पाने वालों की सूची में शामिल है। तो काशीपुर से पूर्व सांसद केसी बाबा के पुत्र नरेंद्र चन्द्र सिंह को टिकट दिया गया है।
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के टिकट के बारे में पार्टी स्तर पर निर्णय न होने के कारण कई और सीटें होल्ड ऑन कर दी गयी हैं। केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक के बाद शनिवार देेेर रात 70 में से 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
पिछले दस दिनों से राज्य के दिग्गज टिकटों पर माथापच्ची कर रहे थे। जिसके बाद पहली सूची जारी की गई है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी में प्रत्याशियों का ऐलान किया गया। सत्तारूढ़ दल ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरुवार को 59 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गयी थी। बीजेपी ने अभी शेष 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है।
वहीं कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद अब 17 सीटों पर रस्साकशी जारी है। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कल ही पार्टी में शामिल हुए हरक सिंह रावत व उनकी पुत्रवधु के टिकट को लेकर खासी उत्सुकता है।