केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ देश में इस समय कोरोना संक्रमण के 44,029 सक्रिय मामले हैं...
नई दिल्ली, जनज्वारः भारत में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 4213 नए मामले सामने आए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ देश में इस समय कोरोना संक्रमण के 44,029 सक्रिय मामले हैं. जबकि 20,916 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. वहीं रविवार तक देश में कोविड-19 से 2,206 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के छात्रों ने खाली किया जामिया विश्वविद्यालय का हॉस्टल, लौटे अपने घर
राज्यों में महाराष्ट्र की हालत सबसे चिंताजन है. यहां 22, 171 मामले सामने आए हैं. इसके बाद गुजरात का नंबर आता है जहां 8194 मामले हैं. तमिलनाडु में 7,204 मामले सामने आए हैं, वहीं दिल्ली में 6,923 केस सामने आए हैं.
12 से शुरू होगी यात्री ट्रेन सेवाएं
इस बीच रेलवे ने बड़ा बयान जारी किया है. भारतीय रेलवे 12 मई से यात्री ट्रेन सेवा की शुरुआत करने जा रही है। शुरुआत में रेलवे 15 जोड़ी ट्रेनें चलाएगी। ये ट्रेने स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी ।
यह भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए हिमाचल की तरह दूसरे राज्य क्यों नहीं उठा रहे कदम
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ट्रेने न्यू दिल्ली से 15 स्थानों को जाएगी। शुरुआत में ये ट्रेने डिब्रूगढ़, अगरतल्ला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम ,मडगांव, मुंबई सेंट्रल ,अहमदाबाद और जम्मू तवी को जाएगी।”