दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता कुलदीप सिंह सेंगर की विधायकी खत्म

Update: 2020-02-25 10:55 GMT

विधानसभा की ओर से जारी इस अधिसूचना के बाद अब कुलदीप सेंगर विधायक नहीं हैं और इसी के साथ ही 20 दिसंबर 2019 से बांगरमऊ विधानसभा खाली मानी जाएगी...

लखनऊ से असद रिज़वी की रिपोर्ट

जनज्वार ब्यूरो। सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक और उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई है। विधानसभा की अधिसूचना के अनुसार सज़ा के ऐलान की तारीख 20 दिसंबर 2019 से उनकी सदस्यता समाप्त मानी जाएगी।

स मामले में विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। विधानसभा सचिव ने बताया है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा 10 जुलाई 2013 को दिये गये आदेश को नजीर मानते हुए कुलदीप सिंह सेंगर की सदस्यता रद्द की गई है।

संबंधित खबर : उन्नाव बलात्कार कांड में दोषी भाजपा के निलंबित विधायक सेंगर की उम्रकैद पर जावेद अख्तर ऐसा क्या बोल गये कि ट्वीटर पर हो रहे ट्रोल

विधानसभा की ओर से जारी इस अधिसूचना के बाद अब कुलदीप सेंगर विधायक नहीं हैं और इसी के साथ ही 20 दिसंबर 2019 से बांगरमऊ विधानसभा खाली मानी जाएगी। महिला संगठनों के दबाव में बाद भाजपा ने पहले ही कुलदीप सेंगर को पार्टी से 01 अगस्त 2019 को बाहर कर दिया था।

Full View है कि एक नाबालिग लड़की ने 2017 में कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाया था। पीड़िता ने पुलिस पर भी मुक़दमा नहीं लिखने का आरोप लगाया था। आखिर में उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर आत्महत्या की कोशिश भी की थी।

सके कुछ दिन बाद पीड़िता के पिता कि संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इस मामले में भी पीड़िता ने बांगरमऊ के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर जेल में हत्या करवाने का आरोप लगाया था। रायबरेली जाते समय 2019 में पीड़िता की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में रेप पीड़िता बुरी तरह जख्मी हो गई थी और उसके परिवार के दो लोगों की मौत हो गई।

संबंधित खबर : उन्नाव रेप कांड में बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर को कोर्ट ने ठहराया दोषी, चार्जशीट में देरी के लिए सीबीआई को फटकार

पीड़िता को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था लेकिन तबियत बिगड़ते देख बाद में उसको दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। इस मामले में की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंप दी गई। विपक्ष ने कुलदीप सिंह सेंगर पर इस हादसे की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

Full View है कि तीस हजारी अदालत ने 16 दिसंबर 2019 को कुलदीप सिंह सेंगर को धारा 376 और पॉक्सो के सेक्शन (6) के तहत दोषी ठहराया। अदालत में 17 दिसंबर को अदालत में उनकी सज़ा पर बहस हुई। उन्नाव रेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (53) को अदालत ने 20 दिसंबर को उम्रकैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने कहा कि उसे मृत्यु तक उन्हें जेल में रखा जाए। अदालत ने सेंगर पर 25 लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया।

Tags:    

Similar News