Begin typing your search above and press return to search.
समाज

उन्नाव बलात्कार कांड में दोषी भाजपा के निलंबित विधायक सेंगर की उम्रकैद पर जावेद अख्तर ऐसा क्या बोल गये कि ट्वीटर पर हो रहे ट्रोल

Prema Negi
21 Dec 2019 2:45 PM IST
उन्नाव बलात्कार कांड में दोषी भाजपा के निलंबित विधायक सेंगर की उम्रकैद पर जावेद अख्तर ऐसा क्या बोल गये कि ट्वीटर पर हो रहे ट्रोल
x

जावेद अख्तर विभिन्न सामाजिक-राजनीतिक मसलों पर करते रहते हैं प्रतिक्रिया व्यक्त, देशभर में चल रहे CAA आंदोलन के पक्ष में भी बोल चुके है, कई बार अपनी तल्ख टिप्पणियों के लिए वे ट्रोलर के निशाने पर आते रहे हैं और एक बार फिर हैं वो ट्रोलर के निशाने पर....

जनज्वार। भाजपा के निलंबित रेप आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को उन्नाव बलात्कार कांड में कल 20 दिसंबर को दिल्ली की तीसहजारी कोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है। सेंगर को उम्रकैद की सजा पर तरह—तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। ज्यादातर को लगता है कि सत्ताधारी दल से जुड़े होने के कारण वह किसी न किसी तरह सजा से बच जायेगा, चाहे उसके लिए बीमारी का ही बहाना क्यों न बनाना पड़े।

सेंगर को मिली सजा पर रिएक्शन देते हुए वरिष्ठ लेखक और अभिनेता जावेद अख्तर ने ट्वीट किया है, '"रेपिस्ट कुलदीप सेंगर को अदालत ने अजीवन कारावास की सजा सुनाई है अब देखते हैं कि वह कितनी जल्दी अस्वस्थ होकर अस्पताल में भर्ती होते हैं।"

गौरतलब है कि जावेद अख्तर विभिन्न सामाजिक—राजनीतिक मसलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते रहते हैं। देशभर में चल रहे CAA आंदोलन पर भी वो प्र​तिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं। कई बार अपनी तल्ख टिप्पणियों के लिए वे मीडिया के निशाने पर भी आते रहे हैं।

फिलहाल कुलदीप सेंगर पर की गई टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कई उनके पक्ष में भी कमेंट कर रहे हैं।

रिष्ठ पत्रकार और फिल्मकार प्रीतीश नंदी जावेद अख्तर के ट्वीट पर लिखते हैं, 'ऐसा कहकर आप खुद को ही शर्मिंदा कर रहे हैं। CAA और NRCके इस दुखद फैसले पर सबसे विश्वसनीय और ईमानदार आवाज़ों में से आप एक है। अशिष्ट और इस्लामोफोबिक होने की आखिर एक सीमा है।'

Tɯιƚƚҽɾ Qυҽҽɳ ने लिखा है, यह ट्वीट किसी और ने किया होता तो हम समझते उन्हें पीड़िता का दुख महसूस हो रहा, जबकि ये ट्वीट जावेद अख्तर द्वारा किया गया है तो साफ मतलब है कि लोगों को भड़काना तुम्हारा मकसद है, बड़े दोगले इंसान हो तुम, शब्दों से खेलना खूब आता है तुम्हें, ऐसे बलात्कारी तो सिर्फ कुत्ते की मौत deserve करते हैं।'

मिथलेश ने लिखा है, 'बहुत सही कहाँ मिया टुकड़े टुकड़े गैंग के, क्या आप जैसे मियां टुकड़े टुकड़े गैंग को ये पता है देश में फांसी की सजा हुई है, उस पर तो कुछ ट्वीट नहीं किया, अभी तक आखिर क्यों या फिर वो फाँसी की सजा अच्छी नहीं लगी, जैसे ये उम्रकैद सोचकर बता सकते मिया टुकड़े टुकड़े गैंग के।'



सुशांत कौशल ने ट्वीट किया है, 'वह रेपिस्ट का बहाना ढूंढने और अस्पताल में शिफ्ट होने का इंतजार कर रहा है।

राजनीतिक दलाल रेप का राजनीतिकरण करना भी बंद नहीं करेंगे। एक साथ खड़े होकर एक आवाज क्यों नहीं उठाते...? डेथ पेनल्टी दी जानी चाहिए। आइए साथ मिलकर मार्च करते हैं जावेद मियां। हर रेपिस्ट और स्टोन पेल्टर की डेथ पेनल्टी के लिए।

मानव त्रिपाठी ने ट्वीट किया है, 'कुलदीप सेंगर.घृणित बलात्कारी। 2006 में राजनीतिक जीवन कांग्रेस से आरम्भ किया, 2007 से2017 तक मुलायम सिंह का शागिर्द रहा, उसके बाद भाजपा में आया, उसको उसके पहले संरक्षण देने वाले लोगों ने उसके पाप उजागर कर दिये, उसको सजा मिली, कम मिली, लेकिन मैंने SP, BSP के नेता लेने का हमेशा विरोध किया।'

Adv Ratnakar ने ट्वीट किया है, 'सेंगर को सजा होगी। क्या आपने कभी छात्रों के यौन शोषण में लिप्त मुल्लाओं के खिलाफ आवाज उठाई है? ऐसी कई घटनाओं को ट्वीटर पर ऑडियो विजुअल क्लिप के साथ साझा किया गया था। क्या आपने कभी इसकी निंदा की है? अपने स्तर पर, थोड़ा आत्मनिरीक्षण आवश्यक है। हमेशा चयनात्मक क्यों?'

योगेश कुमार ने ट्वीट किया है, 'जावेद जी आप अब कब देश को छोड़ रहे हो अब आपको डर नहीं लग रहा है देश में अवार्ड वापसी गैंग कहां मर गया, अब अवार्ड वापस नहीं करेगा।'

kalps ने ट्वीट किया है, उसे सज़ा हो चुकी, आख़री सास तक जेल में रहने की, आप टैंशन मत लो उसकी, आप टेंशन पालो फिलहाल बीवी और बेटे की।'

सीए पवन मित्तल ने लिखा है, 'अब देखना यह है कि तुम जैसे गद्दारों के खिलाफ कार्यवाही कब होगी? साला पूरा खानदान ही गद्दार है। गद्दारो भारत छोड़ो।'

प्रेम जायसवाल ने ट्वीट किया है, 'आपके चिंता से पूरी दुनिया दहल गया है जावेद साहब, सेंगर को फांसी हो सभी भारतीयों की राय है। NRC+CAA पर भी राय कर देते... तीनों मुल्कों के मुसलमानों को नागरिकता मिलनी चाहिये?

डॉ. नारायण रूपाणी ने ट्वीट किया है, 'सर, आप तथ्यों को नहीं बल्कि अनुमानों के आधार पर बोलना पसंद करते हैं! अपने आप को अनुमानों और मान्यताओं के आधार पर एक बुरा विचार है! आपको "ओह, मैंने आपको ऐसा बताया" के लिए ज्ञान पुरस्कार नहीं मिला है! लेकिन अगर आपके अनुमान गलत हो जाते हैं, जो अक्सर लगाते हैं, तो आप विश्वसनीयता खो देते हैं!'

दुष्यंत कुमार ने ट्वीट किया है, '"मुस्लिम भाइयो, सोनिया, मुलायम,केजरी, अब्दुल्ला ओवैसी के बच्चे हमारे साथ सड़कों मे पत्थर क्यों नही चलाते। बस क्यों नहीं जलाते हैं? क्योंकि वह खुद दंगा करते नहीं हमसे करवाते हैं

वह खुद मारते नहीं सिर्फ हमको मरवाते हैं इसलिए ऐसे लोगों से बचो और बचाओ इनके कहने से अपना ही घर मत जलाओ।'

Sunil Khatuwala ने ट्वीट किया है,साहेब, चाटुकारिता करो, मगर इतना खुल कर नहीं। लालू को जब से जेल हुई है, तब से बीमार है और अस्पताल में है। उसके चंद दिनों पहले तक चुनाव प्रचार कर रहे थे। PC को भी जब जेल हुई तो लंबी और खतरनाक बीमारी का हवाला देकर बेल ले लिया। अब आराम से घूम रहा है।'

रोहित मिश्रा ने लिखा है, 'जिस देश में निर्भया के आरोपी को नाबालिग मां के छोड़ दिये जाते हैं और एक मुख्यमंत्री उसको पुरुस्कार स्वरूप सिलाई मशीन देता है, के बेगुनाहों की हत्या के आरोपी की फांसी रोकने को देश के कलाकार बुद्धिजीवी रात में अदालत खुलवाते हों, जब वो ये बात करते है तो बेमानी लगती है। एक देश एक कानून।'

संतोष सिंह ने ट्वीट किया है, 'आपका फ्रस्टेशन बता रहा है कि आपका एजेंडा भी सफल नहीं हो पा रहा है।उपद्रवियों को मौके पर ही सख्ती से पालन किया जाए।

Next Story

विविध