बढ़ी बिजली दरों के विरोध में योगी सरकार के विरूद्ध सपा का प्रदर्शन

Update: 2017-12-07 21:54 GMT

सपा कार्यकर्ताओं ने बलरामपुर के डीएम कार्यालय पर पहुँच कर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की...

बलरामपुर से फरीद आरजू

उत्तर प्रदेश में बिजली की बढ़ी कीमतों के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। समाजवादी समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ सरकार के बिजली दरें बढ़ाने के फैसले के विरूद्ध प्रदर्शन किया।

सपा सरकार में मंत्री रहे एसपी यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़े बिजली के दामों के खिलाफ जुलूस निकाला। इतना ही नहीं बलरामपुर के डीएम कार्यालय पर पहुँच कर बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए योगी सरकार से मांग की कि वह बिजली की बढ़ी हुई कीमतों को वापस ले। धरना—प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं ने ADM के माध्य से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

इस मौके पर सपा नेता एसपी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि EVM की कृपा से चुनाव जीतने वाले मेयरों का सहारा लेने पर बीजेपी मजबूर हो गयी है, लेकिन इस बार गुजरात में बीजेपी को तिनके का भी सहारा नहीं मिलेगा।

धरना—प्रदर्शन के दौरान मौजूद अन्य नेताओं ने जानकारी दी कि सपा गुजरात मे 5 सीटों को छोड़कर अन्य सीटों पर धर्मनिरपेक्ष दलों का समर्थन कर रही है।

Similar News