संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान को क्यों कहा अभिनेत्री सोनम कपूर ने मूर्खतापूर्ण

Update: 2020-02-17 05:45 GMT

सोनम ने मोहन भागवत के बयान को न सिर्फ मूर्खतापूर्ण बताया है, साथ ही यह भी कहा है कि ऐसा बयान कोई समझदार व्यक्ति कतई नहीं दे सकता...

जनज्वार। संघ प्रमुख अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर विवादों में आते रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने फिर ऐसी बयानबाजी की है, जिस पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। बढ़ते तलाकों को लेकर की गई उनकी टिप्पणी पर अभिनेत्री सोनम कपूर ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार 15 जनवरी को एक कार्यक्रम में कहा था कि इन दिनों तलाक के अधिक मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में सामने आ रहे हैं, क्योंकि शिक्षा और संपन्नता अहंकार पैदा कर रहे हैं, जिसका नतीजा परिवार का टूटना है।

यह भी पढ़ें : CAA और NRC पर आरएसएस प्रमुख भागवत के ‘हिंदू’ वाले बयान की मोदी के मंत्री ने की निंदा

रएसएस प्रमुख मोहन भागवत के इस बयान को लेकर फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर ने विरोध जताते हुए ट्वीट किया है कि यह बयान मूर्खतापूर्ण है। सोनम का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में सोनम ने मोहन भागवत के बयान को न सिर्फ मूर्खतापूर्ण बताया है, साथ ही यह भी कहा है कि ऐसा बयान कोई समझदार व्यक्ति कतई नहीं दे सकता।

यह भी पढ़ें : नसीरुद्दीन शाह के बाद अब मोहन भागवत हुए भारत में असुरक्षित?

सोनम कपूर ने ट्वीट किया है, "कौन सा समझदार व्यक्ति इस तरह बोलता है? अजीब और मूर्खतापूर्ण बयान।"



संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि 'लोग आज निरर्थक मुद्दों पर लड़ रहे हैं। तलाक के मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में अधिक हैं, क्योंकि शिक्षा और संपन्नता से अहंकार आता है, जिसका नतीजा परिवारों का टूटना है। इससे समाज भी खंडित होता है, क्योंकि समाज भी एक परिवार है।'

यह भी पढ़ें : सनी लियोनी ने हिंसा के खिलाफ बोलने का दिखाया साहस, लेकिन ‘सदी के महानायकों’ अमिताभ-सचिन की नहीं खुली जुबान

गौरतलब है कि सोनम कपूर मंझी हुई फिल्म अभिनेत्री होने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर समय-समय पर तल्ख टिप्पणी करती रहती हैं। जामिया-जेएनयू में छात्रों के साथ हुई हिंसा, CAA-NRC पर भी वह अपना विरोध जता चुकी हैं। इसके अलावा महिला मुद्दों पर वह बोलती रहती हैं।

Tags:    

Similar News