उमा भारती ने गोपाल कांडा के खिलाफ खोला मोर्चा, बोलीं भाजपा सरकार में बलात्कारियों के लिए नहीं होनी चाहिए कोई जगह

Update: 2019-10-25 09:52 GMT

पीएम मोदी को टैग कर लिखा उमा भारती ने हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें, गोपाल कांडा का चुनाव जीतना उसे नहीं करता बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले अपराधों से बरी, चुनाव जीतने के होते हैं बहुत सारे फैक्टर...

जनज्वार, दिल्ली। प्राकृतिक-अप्राकृतिक तरीके से एयरहोस्टेस ​गीतिका शर्मा के बलात्कार के आरोपी और उसके बाद से आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा एक बार फिर चर्चा में हैं। चर्चा का कारण है हरियाणा में बनने जा रही भाजपा सरकार को उनका समर्थन, जिस पर पहले से ही तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाली मोदी सरकार में बलात्कार आरोपी गोपाल कांडा कैसे शामिल किये जा सकते हैं।

ब गोपाल कांडा के खिलाफ भाजपा की फायरब्रांड नेता मानी जाने वाली उमा भारती ने मोर्चा खोल दिया है। लगातार कई ट्वीट के माध्यम से उमा ने कहा है कि भाजपा को स्वच्छ छवि के नेताओं को सरकार में लेना चाहिए, न कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त रहे अपराधी को।

मा भारती ने अपने पहले ट्वीट में लिखती हैं, 'मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है।'

सके कुछ देर बाद किये गये ट्वीट में उमा ने लिखा है, 'अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है।'

यह भी पढ़ें : ‘बेटी’ बलात्कार के आरोपी गोपाल कांडा अब ‘बेटी बचाओ’ वाली भाजपा में बनेंगे मंत्री?

सके बाद तीसरे ट्वीट में उमा ने लिखा है, 'गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं।'

वहीं वो फिर लिखती हैं, 'मैं @BJP4India जी से अनुरोध करूँगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो @narendramodi जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है।'

यह भी पढ़ें – हरियाणा लाइव : बीजेपी के 7 मंत्री और अध्यक्ष हारे, सत्ता की चाबी दुष्यंत चौटाला की जेब में

मा ने फिर एक ट्ववीट किया है जिसमें स्वच्छ छवि के राजनेताओं को सरकार में शामिल करने का अनुरोध करते हुए लिखा है, 'हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे @BJP4India के कार्यकर्ता साफ़-सुथरे ज़िंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों।

Full View भी पढ़ें : उमा भारती राजनीति छोड़ चलीं गंगोत्री की गोद में?

Tags:    

Similar News