बाराबंकी में धारदार दरांती से शख्स ने पत्नी का सिर काटा, फिर सरेआम कटा स‍िर को हाथ में लेकर सड़क पर न‍िकला

शनिवार 1 जनवरी की सुबह दंपति में बहस हुई और गुस्से में 28 वर्षीय अखिलेश रावत ने गर्दन पर दरांती से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। वह सिर को कपड़े में लपेटकर पुलिस स्टेशन जा रहा था, जो बहादुरपुर गांव में उसके घर से लगभग 3 किमी दूर है....

Update: 2020-02-02 09:50 GMT

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया, यहां अभिषेक रावत नाम के एक व्यक्ति ने धारदार दरांती से काट दिया अपनी पत्नी का सिर

जनज्वार। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अभिषेक रावत नाम के एक व्यक्ति ने धारदार दरांती से अपनी पत्नी का सिर काट दिया। इसके बाद जब वह एक कपड़े में लपेटकर हाथ से कटे सिर को लेकर जहांगीरबाद पुलिस स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे रोक लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

बाराबंकी के एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि बीमारी के कारण दंपति की नवजात बेटी की मौत के दो महीने बाद यह घटना हुई। चतुर्वेदी ने कहा, शनिवार 1 जनवरी की सुबह दंपति में बहस हुई और गुस्से में 28 वर्षीय अखिलेश रावत ने गर्दन पर दरांती से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। वह सिर को कपड़े में लपेटकर पुलिस स्टेशन जा रहा था, जो बहादुरपुर गांव में उसके घर से लगभग 3 किमी दूर है।

पुलिस को जनता से जानकारी मिली और हमने उसे जावेदराबाद पुलिस स्टेशन के पास मुख्य सड़क पर रोक लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

Full View

खबर : फर्रुखाबाद में 23 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर तो उसकी पत्नी की भीड़ ने अधिकारियों के सामने कर दी हत्या

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्कल ऑफिसर (सिटी) सुशील कुमार सिंह ने कहा कि अखिलेश रावत ने पत्नी के शरीर को घर से बाहर छोड़ दिया, जिससे सड़क पर खून का निशान रह गयो। उसके हाथ पर खून लगा हुआ था और उसके कपड़े भी खून से लथपथ थे। अखिलेश परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते हैं, लेकिन परिवार के सदस्य शनिवार को घर पर नहीं थे।

सपी ने कहा, 24 वर्षीय रंजना बाराबंकी मूल की थी। वह उसकी बच्ची की मौत के बाद से अपने माता-पिता के साथ रह रही थी और चार दिन पहले अपने पति के घर लौटी थी। पड़ोसियों ने हमें बताया कि जब से वह वापस आई, वे बहस करते रहते थे और लड़ते रहते थे। हमें वारदात स्थल पर कुछ टूटी हुई चूड़ियां भी मिलीं। पड़ोसियों का कहना है कि उनकी बेटी की ढाई महीने पहले मौत हो गई और अभिषेक रावत अपनी बेटी की मौत के बाद उदास रहता था।

Full View खबर : कमलेश तिवारी के बाद अब अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर अखिलेश के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत दहेज उत्पीड़न की है। हमने आईपीसी की धारा 304 बी (दहेज की मांग के संबंध में शादी के सात साल के भीतर महिला की मृत्यु) के तहत मामला दर्ज किया है। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News