हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन और क्लोरोक्विन का इस्तेमाल मुख्य रूप से मलेरिया की रोकथाम और उपचार के लिए किया जाता है, अमेरिका में दोनों को COVID-19 के संभावित उपचार के लिए जांचा जा रहा है...
जनज्वार। नोवेल कोरोना वायरस से दुनियाभर में 36,000 से अधिक लोगों की मौत का दावा किया गया है। दिसंबर 2019 मे चीन में पहली बार उभरने के बाद यह कोरोना वायरस (जिसे कोविड-19 के नाम से भी जाना जाता है) अंटार्कटिका को छोड़कर हर महाद्वीप तक फैल गया है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस इंजीनियरिंग द्वारा एकत्रित किए गए आंकड़ों के मुताबिक 7,66,000 से अधिक लोगों में इस संक्रमण की पहचान की गई है, जबकि 1,60,000 लोग इस रोग से उबर चुके हैं।
कोरोना वायरस के 153,000 से अधिक मामलों के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका अब दुनिया में पहले नंबर पर है, जबकि अमेरिका में अब तक इस बीमारी से 2,828 लोगों की मौत हो चुकी है।
संबंधित खबर : कोरोना से सैकड़ों मौतों और लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था के नुकसान से आहत जर्मन वित्तमंत्री ने की खुदकुशी
अमेरिकी समाचार वेबसाइट एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के फूंड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मलेरिया-रोधी दवाओं को कोवि़ड 19 के इलाज के लिए आपातकालीन स्वीकृति दे दी है।
अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड ह्यूमन सर्विस डिपार्टमेंट ने रविवार की रात एक जारी बयान में घोषणा की है कि उसे हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वाइन सल्फेट की 30 मिलियन डोज मिली हैं और हॉलोरोक्विन फॉस्फेट की 1 मिलियन डोज को नेशनल स्टॉकपाइल ऑफ पोटेंशिएली लाइफ सेविंग फार्मासियूटिकल्स और मेडिकल सप्लाई को डोनेट की गई हैं।
इस बयान में उल्लेख किया गया है कि कोविड 19 के अस्पताल में भर्ती किशोर और वयस्क रोगियों के डॉक्टरों की ओर से इन डोनेट की गई दवाओं को वितरित करने की अनुमति मिलने के बाद इनका आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी।
संघीय एजेंसियां जैसे कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ और बायोमेडिकल एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ट्रायल परीक्षणों की योजना बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।
वहीं व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि न्यूयॉर्क में कोरोनावायरस के 1100 मरीजों को मलेरिया की ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन’ दवाई दी गई है। इस दवा से संभवत: इस जानलेवा वायरस से निपटने में मदद मिल सकती है, जिससे देशभर में 1,40,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं।
संबंधित खबर : क्या पानी से भी फैल सकता है कोरोना वायरस, दुनियाभर के वैज्ञानिक बता रहे ये बातें
ट्रंप ने कहा कि यह दवा सस्ती है और इसके कोई दुष्प्रभाव भी नहीं हैं। मलेरिया से निपटने के लिए 1955 में इसका सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया था। ट्रम्प ने कहा, 'न्यूयॉर्क में 1100 मरीजों को ‘जेड पैक’ के साथ ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन’ दवाई दी गई है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि इसे अभी दो दिन ही हुए हैं। लेकिन देखते हैं क्या होता है।'
रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति ने सोमवार 30 मार्च को चेतावनी दी कि संघर्ष से तबाह देशों में नोवेल कोरोना वायरस से लड़ना लगभग असंभव होगा, जब तक कि सरकारों और मानवीय संगठनों द्वारा एक ठोस प्रतिक्रिया तुरंत शुरू नहीं की जाती है।
रेड क्रॉस के अंतर्राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष पीटर मौरर ने एक बयान में कहा, 'हमारा डर यह है कि अगर वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक यह दुनिया के कुछ सबसे कमजोर समुदायों को तबाह कर देगा।'
मौरर ने कहा, 'कोरोना वायरस की बाढ़ को रोकने के लिए अफगानिस्तान, उत्तर-पूर्व नाइजीरिया, दक्षिण सूडान, सीरिया और यमन जैसे संघर्षग्रस्त इलाकों में हेल्थ सिस्टम तैयार नहीं है। यहां कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों का पता लगाना और उन्हें अलग करना भी मुश्किल है, जब लोग महामारी के बावजूद हिंसा के कारण अपने घरों से भाग रहे हैं।'
मौरर ने आगे कहा कि वायरस कोई सीमा नहीं जानते हैं। यह एक वैश्विक समस्या है जिसे केवल वैश्विक कार्रवाई के जरिए हल किया जाएगा।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक डॉ. एंथनी फौसी के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका कोरोनो वायरस महामारी से और अधिक घातक घटनाओं को देखने की उम्मीद कर सकता है, भले ही देशव्यापी सामाजिक डिस्टेंसिंग दिशानिर्देशों को बढ़ाया गया हो।