सऊदी अरब से लौटे युवक ने बिहार में क्वारंटाइन सेंटर की छत से कूदकर की आत्महत्या

Update: 2020-06-05 11:14 GMT

प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा विदेश से लौटे युवक का इस तरह अचानक आत्महत्या किये जाने के कारणों का नहीं चल पा रहा पता, प्रथम दृष्टया लग रहा है निजी समस्या से संबंधित मामला...

गया, बिहार। बिहार के गया जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर की छत से नीचे छलांग लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। क्वारंटाइन सेंटर की छत से कूदकर आत्महत्या करने वाला विक्की नाम का युवक 2 जून को ही सऊदी अरब से वापस भारत लौटा था।

यह भी पढ़ें : बिहार में फिर गरमाया आरक्षण का मुद्दा, इधर लालू-तेजस्वी ने किया ट्विट उधर राज्य के एससी-एसटी विधायकों की हुई बैठक

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक नागेंद्र कुमार ने आज शुक्रवार 5 जून को इसके बारे में सूचना देते हुए बताया ​कि कोविड-19 से सुरक्षा व बचाव को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान विभिन्न देशों में फंसे भारतीय प्रवासियों, जो अपने वतन वापस लौटने को इच्छुक हैं, के लिए वंदे भारत मिशन के तहत हवाई जहाज चलाए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत बिहार के लिए लैंडिंग प्वाइंट गया जिले को बनाया गया है।

न्होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत 3 जून को सऊदी अरब के जद्दा से आने वाले हवाईजहाज से गोपालगंज जिले के छतिया गांव निवासी गौरी शंकर के पुत्र विक्की कुमार भी आए थे।

यह भी पढ़ें : बिहार के कटिहार में श्रमिक एक्सप्रेस से उतरे भूखे-प्यासे श्रमिकों ने किया हंगामा तो पुलिस ने बरसाईं लाठियां

विक्की के मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद के उन्हें निगमा मोनास्ट्री (क्वारंटाइन सेंटर) में क्वारंटाइन किया गया था। यहां सैकड़ों विदेशी क्वारंटाइन हैं। इसी दौरान विक्की ने छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें : नीतीश बाबू के बिहार में कोरोना वायरस बना कोरोना माई- लड्डू, लौंग और अगरबत्ती से कई जिलों में शुरू हुआ इलाज

न्होंने आगे बताया, "छत से कूदकर जान देने की घटना प्रथमदृष्टया उसका निजी समस्या से संबंधित प्रतीत हो रहा है। मृतक के शव का शव परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।"

Tags:    

Similar News