जयपुर में BTech पास भतीजे ने महिला को मार्बल कटर से काट बनाए छोटे-छोटे टुकड़े, निर्दयता की सारी हदें पार कर पुलिस के पास दर्ज करायी गुमशुदगी की रिपोर्ट

जिस बुजुर्ग ताई का भतीजे ने बेरहमी से कटर से काटकर कत्ल किया, वह विधवा महिला उसका खाने पढ़ाई का खर्च उठाती थी....

Update: 2022-12-17 14:55 GMT

जयपुर में BTech पास भतीजे ने महिला को मार्बल कटर से काट बनाए छोटे-छोटे टुकड़े, निर्दयता की सारी हदें पार कर पुलिस के पास दर्ज करायी गुमशुदगी की रिपोर्ट

Jaipur crime news : राजस्थान की राजधानी में बी टेक किए एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए मामूली सी बात पर अपनी उसी ताई की निर्मम हत्या के बाद कटर मशीन से कई टुकड़े कर डाले, जिसके रहमोकरम पर यह पल रहा था। अपनी 64 वर्षीय इस ताई के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए यह उसके टुकड़े करने के लिए न केवल ग्राइंडर मशीन खरीदकर लाया, बल्कि पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी ताई की गुमशुदगी भी पुलिस में दर्ज करवाकर पुलिस को अपनी ताई तलाशने की जिम्मेदारी दे दी। साइको किलर बताए जा रहे इस भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए डेडबॉडी के कुछ पार्ट्स भी बरामद कर लिए हैं।

यह लोमहर्षक घटना जयपुर के विद्याधरनगर इलाके में लालपुरिया अपार्टमेंट सेक्टर-2 की है जहां में एक सप्ताह पहले 11 दिसंबर को अनुज नाम के इस भतीजे ने पहले तो अपनी 64 साल की बुजुर्ग ताई सरोज शर्मा के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। फिर इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारा अनुज ताई के टुकड़े करने के लिए बाजार से ग्राइंडर मशीन लाया जिसकी मदद से किए गए लाश को टुकड़ों को सूटकेस और बाल्टी में भर-भरकर कार से जंगल में फेंकना शुरू कर दिया। अनुज ने घर के बाथरूम में ही लाश के जो दस टुकड़े करते हुए उसे ठिकाने लगाया, इसके तत्काल बाद ही कहानी रचते हुए पुलिस थाने पहुंचकर ताई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर पुलिस्वको अपनी ताई की तलाश के काम पर लगा दिया।

लेकिन यह शातिर दिमाग अनुज जब घर की रसोई में खून के दाग धो रहा था, तभी वहां किसी ने यह पूरा मंजर देखने के बाद इसकी खबर पुलिस को दे दी। पुलिस की मामूली पूछताछ के दौरान ही हत्यारा सारी कहानी खुद ही गा-गाकर सुनाने लगा। जघन्य वारदात से पर्दा उठने के बाद मृतका की बेटी पूजा ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी अनुज ने बताया कि वह खुद बीटेक किए हुए है। 11 दिसंबर को उसे दिल्ली जाना था, लेकिन ताई ने मना कर दिया था, जिससे बौखलाकर वह अपना आपा खो बैठा और हथौड़ा सिर पर मांगकर ताई की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह शव को ठिकाने लगाने के लिए हार्डवेयर की दुकान से मार्बल कटर मशीन खरीदकर लाया था। उसके बाद शव को बाथरूम में ले जाकर टुकडे टुकडे कर दिल्ली रोड पर जंगलों में सिर और पंजे को एक स्थान पर, दूसरी जगह धड़ और फिर तीसरी जगह हाथ-पैर के हिस्सों को अलग-अलग जगह फेंक दिया।

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि महिला के पति के निधन के बाद उसकी देखभाल भतीजा अनुज ही करता था। अनुज का पूरा खर्च सरोज देवी ही उठाती थी। सरोज का एक बेटा और दो बेटियां हैं, जिसमें बेटा विदेश में रहता है।

Tags:    

Similar News