काम आया बेटी रोहिणी आचार्य का बलिदान, लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट का हुआ सफल ऑपरेशन
Lalu Yadav Health Update: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के लिए उनकी बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य का बलिदान आज आखिरकार जाया नहीं गया। लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है...
Lalu Yadav Health Update: राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के लिए उनकी बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य का बलिदान आज आखिरकार जाया नहीं गया। लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। लालू यादव इस समय डॉक्टरों की गहन निगरानी में हैं। लालू की हेल्थ अपडेट देते हुए छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि सिंगापुर में लालू प्रसाद का ऑपरेशन सफल रहा है।
अपने ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि, पापा का क्डनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आई,ीयू में शिफ्ट किया गया है। डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद।
पत्नी समेत मौजूद है पूरा परिवार
लालू प्रसाद को उनकी बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की है। आज सोमवार 5 दिसंबर की सुबह ही सिंगापुर में लालू प्र.ाद की किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हुआ है। जिसके चलते सिंगापुर में उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित पूरा परिवार भी मौजूद है।
बिहार में लालू के लिए हवन-पूजन
पूरे बिहार में RJD अध्यक्ष लालू यादव के सिंगापुर में हुए सफल ऑपरेशन और उनके दीर्घायु होने को लेकर हवन पूजन का दौर चालू है। राजद कार्यकर्ताओं ने पटना के शीतला माता मंदिर में हवन-पूजन और महामृत्युंजय का जाप कर उनके दार्घायु होने की मंगल कामना की है। कार्यकर्ताओं ने आरजेडी अध्यक्ष को गरीबों का मसीहा और जन-जन का नेता बताते हुए उनके लिए मंगल कामना की गई है।