Masjid Loudspeaker Controversy : जम्मू के सरकारी कॉलेज में छात्रों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, हिरासत में लिए छह छात्र- फिर छोड़े

Masjid Loudspeaker Controversy : अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी कि शुक्रवार 20 मई को वहां के कुछ छात्रों ने एक स्थानीय मस्जिद में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का विरोध किया, साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया....

Update: 2022-05-21 08:45 GMT

Masjid Loudspeaker Controversy : जम्मू के सरकारी कॉलेज में छात्रों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, हिरासत में लिए छह छात्र- फिर छोड़े

Masjid Loudspeaker Controversy : मस्जिद में लाउडस्पीकर के विरोध में जम्मू में जुमे के दिन एक सरकारी कॉलेज के छात्रों ने हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया। यह मामला गांधी मेमोरियल कॉलेज (Gandhi Memorial College Jammu) से जुड़ा है।

अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी कि शुक्रवार 20 मई को वहां के कुछ छात्रों ने एक स्थानीय मस्जिद में लाउडस्पीकर (Masjid Loudspeaker Controversy)  के इस्तेमाल का विरोध किया। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया।

हालांकि पुलिस ने उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ करने से रोक दिया और छह छात्रों को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ भी दिया गया। अधिकारियों के मुताबिक जब छात्र कक्षा में पढ़ रहे थे तो एक स्थानीय मस्जिद में लाउडस्पीकर (Masjid Loudspeaker Controversy) का इस्तेमाल किया गया। छात्रों ने इस बात को लेकर विरोध किया कि जीजीएम कॉलेज में इससे उनकी पढ़ाई में दिक्कत आ रही है।

बताया गया कि लाउडस्पीकर पर मस्जिद से तेज आवाज में अजान आदि बजने पर जब अफसर कुछ नहीं कर पाए तो आक्रोशित छात्रों ने हनुमान चालीसा के पाठ का फैसला ले लिया।

इससे पहले मंगलवार को जम्मू नगर निगम ने धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति के चलने वाले लाउडस्पीकरों और सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणालियों को हटाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था।

लाउडस्पीकर कंट्रोवर्सी तब शुरू हो गई थी जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मांग की थी कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाएं। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अन्यथा उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर ऊंची आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

इसके बाद से यह विवाद तूल पकड़ता गया। बाद में अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा (Ravi Rana) भी इस विवाद में कूद पड़े। राणा दंपति ने कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आवास मातोश्री के बाहर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था, मगर शिवसेना कार्यकर्ताओं के हंगामे के चलते वे उस दिन अपने घर से ही नहीं निकल पाईं थीं। बाद राणा को जेल भी जाना पड़ा था।

Tags:    

Similar News