UP : महिला सब इंस्पेक्टर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा 'ये मेरी करनी का फल'
सब इंस्पेक्टर आरजू शाम 7 बजे ड्यूटी से लौटी थी इसके बाद वह खाना खाने के लिए भी बाहर नहीं निकली, जब मकान मालिक खाने के लिए एसआई को बुलाने पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था...
बुलंदशहर, जनज्वार। यूपी के बुलंदशहर की अनूपशहर कोतवाली में तैनात एक महिला सब इंस्पेक्टर ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड मामले में पुलिस तफ्तीश में जुटी है। जांच कर रही पुलिस को माैके से एक सुसाइड नोट और मृतका का मोबाइल बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में महिला एसआई ने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए लिखा है कि 'ये मेरी करनी का फल है।'
मौके से बरामद महिला एसआई के मोबाइल फोन को पुलिस बारीकी से जांच रही है। पुलिस का मानना है कि मोबाइल में मौत के राज छिपे हो सकते हैं। मोबाइल लॉक होने के कारण पुलिस फिलहाल कॉल डिटेल आदि की जानकारी नहीं जुटा सकी है।
जानकारी के मुताबिक अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पंवार ने गुरुवार 31 दिसंबर की देर रात फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया था। बताया जा रहा है कि आरजू शाम 7 बजे ड्यूटी से लौटी थी इसके बाद वह खाना खाने के लिए भी बाहर नहीं निकली। जब मकान मालिक खाने के लिए एसआई को बुलाने पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था।
मकान मालिक ने जब खिड़की से झांककर अंदर का नजारा देखा ताे वह सन्न रह गया। अंदर एसआई फंदे से लटकी पड़ी थी। आनन-फानन में मकाल मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची। पड़ताल शुरू की गई।
एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार ने मौके की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई है। पुलिस को मौके से एक मोबाइल और सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पंवार ने लिखा है कि 'ये उसकी करनी का फल है।' एसआई आरजू पंवार शामली की मूलनिवासी थी। 2015 में वह सब इंस्पेक्टर के पद पर यूपी पुलिस में भर्ती हुई थी।