Covid Home Isolation Guideline: सरकार ने जारी किए Home Isolation के दिशानिर्देश, जानिए कोविड होने पर क्या करें?

Home Isolation Guidelines: केंद्र सरकार ने बुधवार को देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हल्के और बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए।

Update: 2022-01-05 13:30 GMT

Covid Alert in UP : NCR में कोरोना के केस बढ़ने के बाद यूपी सरकार अलर्ट, इन सात जिलों में मास्क पहनना फिर ​अनिवार्य किया

Home Isolation Guidelines: केंद्र सरकार ने बुधवार को देश भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हल्के और बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए। नए दिशानिदेशरें के अनुसार, होम आइसोलेशन के तहत रोगी को छुट्टी दे दी जाएगी और कम से कम 7 दिन पॉजिटिव परीक्षण और लगातार 3 दिनों तक बुखार नहीं होने के बाद आइसोलेशन समाप्त हो जाएगा और वे मास्क पहनना जारी रखेंगे। होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने के बाद पुन: परीक्षण की कोई आवश्यकता नहीं है। 

मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमित व्यक्ति अपनी निजी वस्तुएं किसी और साझा ना करे। कहा गया है कि ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन और टेंपरेंचर नियमित तौर पर जांच की जाए और इसमें कमी पाए जाने पर अस्पताल को रिपोर्ट किया जाए। मंत्रालय ने आगे कहा कि होम आइसोलशन के मरीज ट्रिपल लेयर का मास्क पहनें और एक पेपर बैग में उसे 72 घंटे बाद काट कर फेंक दें। मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइन्स में कहा है कि हाथ लगाातर धुलते रहें और शरीर में पानी की कमी ना होने दें।

होम आइसोलेशन के लिए दिशा निर्देश

  • उपचार करने वाले चिकित्सा अधिकारी द्वारा रोगी को क्लीनिकली रूप से माइल्ड / असिम्प्टोमैटिक मामले की पुष्टि होनी चाहिए.
  • ऐसे मामलों में सेल्फ आइसोलेशन और पारिवारिक संपर्कों को क्वारंटीन करने के लिए उनके घर पर अपेक्षित सुविधा होनी चाहिए.
  • मरीज की देखभाल करने वाला कोई व्यक्ति जिसने अपना COVID-19 टीकाकरण पूरा कर लिया है वो ही 24 x 7 आधार पर देखभाल करने के लिए उपलब्ध होना चाहिए.
  • मरीज को एक हवादार कमरे में क्रॉस वेंटिलेशन और खिड़कियों के साथ रहना चाहिए ताजी हवा अंदर आने देने के लिए खुला रखा जाना चाहिए.
  • मरीज को हमेशा ट्रिपल लेयर मेडिकल मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर मास्क गीला हो जाता है तो 8 घंटे के उपयोग के बाद या उससे पहले मास्क को हटा देना चाहिए.
  • देखभाल करने वाले के कमरे में प्रवेश करने की स्थिति में, देखभाल करने वाले और रोगी दोनों ही एन-95 मास्क का उपयोग कर सकते हैं.
  • मास्क को टुकड़ों में काटकर और कम से कम 72 घंटे के लिए पेपर बैग में डालकर फेंक देना चाहिए.
  • मरीज को आराम करना चाहिए और ढेर सारे तरल पदार्थ पीने चाहिए.
  • हर समय रेस्पिरेटरी एटीक्विटस का पालन करें.
  • कम से कम 40 सेकंड के लिए साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोना या अल्कोहल-बेस्ड सैनिटाइज़र से साफ करना.
  • मरीज घर के अन्य लोगों के साथ बर्तन सहित व्यक्तिगत सामान साझा नहीं करेंगे.
  • रोगी के लिए पल्स ऑक्सीमीटर के साथ ऑक्सीजन सेचुरेशन की सेल्फ मॉनिटरिंग की सलाह दी जाती है.

होम आइसोलेशन कब बंद करें

  • कम से कम 7 दिन पॉजिटिव टेस्ट और लगातार 3 दिनों तक बुखार नहीं होने के बाद आइसोलेशन समाप्त हो जाएगा और वो मास्क पहनना जारी रखेंगे
  • होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त होने के बाद पुन: परीक्षण की कोई आवश्यकता नहीं है.
  • असिम्प्टोमैटिक संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क को घरेलू संगरोध में कोविड परीक्षण और स्वास्थ्य की निगरानी करने की आवश्यकता नहीं है.

केंद्रीय मंत्रालय ने सुझाया यह इलाज

  • डॉक्टर की सलाह पर अन्य को-मॉर्बिड बीमारियों के लिए दवाइयां जारी रख सकते हैं.
  • दिन में दो बार गर्म पानी से गार्गल्स कर सकते हैं या भाप ले सकते हैं.
  • अगर बुखार नियंत्रित नहीं हो पा रहा है तो पैरासीटामोल 650 एमजी दिन में चार बार ले सकते हैं. इसके अलावा डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं जो नोप्रोक्सेन 250 एमजी जैसी नॉन-स्टेयरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग दवाइयां दिन में दो बार दे सकते हैं.
  • 3-5 दिनों के लिए आईवरमेक्टिन (200 एमलीदी/किग्रा) टैबलेट दिन में एक बार ले सकते हैं.
  • 5 दिन से अधिक बुखार/खांसी रहने पर इंहेलर के जरिए इन्हेलेशनल बूडेसोनाइड दिन में दो बार 800 एमसीजी की डोज दे सकते हैं.
  • रेम्डेसिविर इंजेक्शन सिर्फ और सिर्फ हॉस्पिटल में दिया जा सकेगा और इसे घर पर जुटाने की कोशिश न करें.
Tags:    

Similar News