आज की ताजा खबर : Aaj Ki Taza Khabar, 25 नवंबर 2021 आज की ताजा खबर और समाचार हिंदी में

Aaj Ki Taza Khabar 25 november 2021: Janjwar आपको रखेगा ताजा घटनाओं और खबरों Aaj Ki Taza Khabar से अपडेट। पेश है आज की ताजा खबरों का बुलेटिन Aaj Ki Taza Khabar 25 november 2021 । today live india up local update breaking news । today latest news in hindi

Update: 2021-11-25 03:58 GMT

(आज की ताजा खबरें)

Aaj Ki Taza Khabar 25 november 2021: कर्नाटक में पीडब्‍ल्‍यूडी के एक इंजीनियर के घर पर भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (Anti-Corruption Bureau) ने छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान घर की एक पाइपलाइन को खोदकर नोटों की गड्डियां बरामद की गईं है। एंटी करप्शन ब्योरो के अधिकारियों ने बताया कि भ्रष्‍टाचार के आरोपी सरकारी अफसरों के खिलाफ राज्‍यव्‍यापी अभियान के तहत कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में PWD के ज्‍वाइंट कमिश्‍नर शांता गौड़ा बिरादर के आवास पर यह छापेमारी की गई थी। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार जिस इंजीनियर के आवास पर छापे की गई। उस अधिकारी का नाम शांता गौड़ा बिरादर है। इस छापेमारी के दौरान एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो ने 25 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। साथ ही बड़ी मात्रा में सोना बरामद किया गया है। जब अधिकारीयों कप यह सूचना मिली कि PWD के ज्‍वाइंट कमिश्‍नर ने अपने घर में पाइपलाइन में कैश छुपा रखा है तो तब अधिकारियों द्वारा एक प्‍लंबर को भी बुलाया गया था ताकि इस कैश को बरामद किया जा सके। इस छापेमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा हो रहा है। बता दें कि छापेमारी के रिकॉर्ड किए गए विजुअल में अधिकारियों और प्‍लंबर को पाइप के हिस्‍से को हटाकर इसके अंदर से नोटों की नोटों की गड्डियां बरामद करते देखा जा सकता है। बताया गया कि यह पाइप कैश छिपाने के लिए ही लगाए गए थे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आय से अधिक संपत्ति मामले में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो के राज्‍यव्‍यापी अभियान के तहत 15 अधिकारियों के खिलाफ 60 ठिकानों पर छापेमारी की गई।

Read Full Story : Karnataka News : PWD के ज्‍वाइंट कमिश्‍नर के घर छापेमारी, पाइप में छिपा रखी थी नोटों की गड्डियां

भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मधुबन बापूधाम योजना से पीड़ित किसानों को बुधवार 24 नवंबर को सदरपुर गांव पहुंचकर समर्थन दिया। बता दें की ये किसान एक समान मुआवजे की मांग को लेकर गाजियाबाद में आंदोलन कर रहे है। किसानों का यह आंदोलन 18 महीनों से जारी है। इस धरना प्रदर्शन में छह गांव के किसान शामिल है। किसानों से राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक किसानों को एक समान मुआवजा नहीं दिया जाता है तब तक योजना में कोई काम नहीं होने दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर राकेश टिकैत ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 60 ट्रैक्टरों और 1000 लोगों के साथ रैली निकालने का एलान किया। आज गाजियाबाद में किसानों से मिलने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून वापसी की हमारी बड़ी मांग पूरी हुई है। जब तक भारत सरकार एमएसपी और किसानों के शहीद होने पर बात नहीं करती है तब तक चलेगा आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संसद सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को ट्रैक्टर रैली लेकर जाएंगे।

Read Full Story : Farmer Protest : राकेश टिकैत का एलान 29 नवंबर को निकालेंगे 60 ट्रैक्टर के साथ रैली, मोदी से पूछेंगे सवाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 में सरकार बनने पर 25 लाख रुपये किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के सम्मान में उनके परिजनों को यूपी में 'किसान शहादत सम्मान राशि' देने का एलान किया है। अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हेंडले से ट्वीट कर इसकी जानकार दी है। अखिलेश यादव ने इस ट्वीट में लिखा है कि 'किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो 'अन्य' के जीवन के लिए 'अन्न' उगाता है। हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की 'किसान शहादत सम्मान राशि' दी जाएगी। बता दें कि किसानों को लेकर अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं। इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि अमीरों की भाजपा ने भूमि अधिग्रहण व काले कानूनों से गरीबों-किसानों को ठगना चाहा। कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-कानून वापस ले ही लिए। साथ ही अखिलेश यादव ने सवाल पूछते हुए कहा था कि भाजपा बताए सैकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सजा कब मिलेगी।

Read Full Story : Patna News : UP Election 2022 : अखिलेश का चुनावी वादा, 2022 में सरकार बनने पर किसान आंदोलन के शहीदों को देंगे 25 लाख रुपए

आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की 'इंडिया-सेंट्रिक ऑनलाइन प्रोपेगेंडा' मैग्जीन ने हाल ही में एक पोस्ट में भगवान शिव की एक खंडित मूर्ति की फोटो लगाई है। मैग्जीन में छापी भगवान शिव की मूर्ति का सिर गायब है। बता दें कि मूर्ति कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ जिले के मुरुदेश्वर शहर के समुद्र तट पर स्थित 123 फीट ऊंची प्रसिद्ध शिव प्रतिमा जैसी दिखाई दे रही है। यह तीर्थस्थल काफी लोकप्रिय है। यह एक बेहद प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। जिसमे साथ यह तस्वीर कई जगह तनाव का कारण भी बन रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस फोटो ने कर्नाटक में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील तटीय जिले उत्तर कन्नड़ में तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है। आतंकवादी संगठन की ऑनलाइन प्रोपेगेंडा मैग्जीन 'द वॉयस ऑफ हिंद' के फ्रंट कवर पर एक सिर कटी हुई शिव प्रतिमा की तस्वीर लगाई गई है। बता दें कि इसमें यह भी दिखाया गया है कि सिर की जगह ISIS का झंडा लगा हुआ है। साथ ही पत्रिका में फोटो के नीचे लिखा है कि 'झूठे भगवानों को खत्म करने का समय आ चुका है।'

Read Full Story : ISIS ने अपने मैग्जीन में छापी भगवान शिव की क्षतिगस्त मूर्ति, लिखा भड़काऊ बयान

आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच लखनऊ के लोहिया ट्रस्ट में करीब 30 मिनट बैठक हुई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच सियासी हालात और गठबंधन को लेकर चर्चा हुई। जबकि अभी सीटों के बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक के बाद आप सांसद संजय सिंह बाहर निकले और उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से व्यक्तिगत मुलाकात थी। साथ ही संजय सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अखिलेश यादव से मिलकर भाजपा से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई है। अभी सपा से मिलकर चुनाव लड़ने के मुद्दे पर बात नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों नेताओं के बीच विधानसभा चुनाव गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है लेकिन अभी तक सीट तय नहीं हो पाई है। वहीं सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात को अभी गठबंधन से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। इधर सपा का राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन लगभग तय हो गया है। अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह की मंगलवार को घंटों बात हुई।

Read Full Story : UP Election 2022 : अखिलेश से हुई संजय सिंह की मुलाकात, AAP के गठबंधन को लेकर हुई अटकलें तेज

Tags:    

Similar News