Aaj Ki Taza Khabar 29 October 2021: पढ़ें देश की बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में जानें आज की ताजा खबर
Aaj Ki Taza Khabar 29 October 2021: Janjwar आपको रखेगा ताजा घटनाओं और खबरों Aaj Ki Taza Khabar से अपडेट। पेश है आज की ताजा खबरों का बुलेटिन Aaj Ki Taza Khabar 29 October 2021 । today live india up local update breaking news । today latest news in hindi
Aaj Ki Taza Khabar 29 October 2021: बिहार में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला है। यहां एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म (Woman gave birth to five children) दिया है। घटना राज्य के सिवान जिले (Siwan District) की है। यहां के सदर अस्पताल में गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 को एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों का जन्म दिया है। जन्म लेने वाले बच्चों में तीन लड़कियां और दो लड़के हैं। खास बात यह है कि जच्चा- बच्चे सभी फिलहाल स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उपलब्ध जानकारी के अनुसार सिवान के सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) में गुरुवार को एक प्रसव पीड़ित महिला को भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जब जांच की तो इस दौरान पता चला कि महिला के गर्भ में पांच बच्चे है। डॉक्टरों ने बड़ी सावधानी पूर्वक सिजेरियन करने का निर्णय लिया।
Read Full Story : Bihar News : कुदरत का करिश्मा, बिहार में महिला ने एक साथ दिया 5 बच्चों को जन्म
एक अदालत ने पतंजलि के चेयरमैन बालकृष्ण (Aacharya Balkrishna) और छह अन्य को समन जारी किया है। नोटिस इसलिए जारी किया गया है क्योंकि कंपनी की उत्पाद पास्चुरीकृत गाय का दूध (Cow milk) परीक्षण में फेल रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार (Delhi Government) के खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित खाद्य सुरक्षा परीक्षण में पतंजलि का पॉच्युरीकृत गाय का दूध विफल रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, नमूना गलत ब्रांडेड पाया गया, क्योंकि इसमें खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 और अन्य खाद्य सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन है। ताजा आदेश के मुताबिक बालकृष्ण को अब 29 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होना होगा।
Read Full Story : Notice to Patanjali : पतंजलि के चेयरमैन बालकृष्ण को समन, गाय का दूध खाद्य सुरक्षा परीक्षण में फेल
प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील (Midday Meal) योजना के तहत नमक रोटी परोसे जाने को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जनपद (Mirzapur District) स्थित अहरौरा का एक निजी स्कूल सुर्खियों में आ गया है। इस बार मामला थोड़ा हटकर है। यहां पढ़ाई ना करने की सजा एक निजी स्कूल के मासूम को प्रिंसिपल (School Principal) ने उसे विद्यालय की पहली मंजिल से उल्टा लटका कर दिया। इस वाकये का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral in social media) होने के बाद न केवल प्रिंसिपल की खूब किरकिरी हो रही है, बल्कि लोगों में इसको लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है। वहीं, अब जिलाधिकारी (District Magistrate) ने मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएम ने संबंधित लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
Read Full Story : Mirzapur News : शिक्षक ने दी तालिबानी सजा- स्कूल की पहली मंजिल से मासूम को उल्टा लटकाया, अब दर्ज होगा मुकदमा
मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ( Bombay High Court ) ने बॉलीवुड किंग शाहरूख खान ( Shahrukh Khan ) के बेटे आर्यन खान ( Aryan Khan ) को आज जमानत दे दी है। उच्च न्यायालय के इस फैसले से शाहरूख खान और उनकी पत्नी गौरी खान सहित सभी समर्थकों के लिए बहुत बड़ी राहत है। आर्यन खान को गिरफ्तारी के 26 दिनों बाद जमानत मिली है। हाईकोर्ट ने अरबाज मर्चेंज और मुनमुन धमेचा को भी जमानत दी है। गुरुवार को आर्यन खान ( Aryan Khan ) के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि कोर्ट अपने फैसले पर विस्तृत ऑर्डर शुक्रवार को जारी करेगा, जिसके बाद सभी आरोपी कल या परसों तक जेल से बाहर आ जाएंगे। यानि आज रात भी आर्यन खान जेल में ही रहेंगे। बॉम्बे हाईकोर्ट ( Bombay High Court) ने गुरुवार को एनसीबी ( NCB ) के दलीलें पेश करने के बाद जमानत पर यह फैसला सुनाया। आर्यन खान को क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में गिऱफ्तार किया गया था।
Read Full Story : Mumbai Cruise Ship Drugs Case : बॉम्बे हाईकोर्ट से आर्यन को मिली जमानत, बॉलीवुड बादशाह शाहरूख खान ने ली राहत की सांस
ऑफलाइन क्लास शुरू करने सहित अन्य मांगों को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है। बीते दो दिनों से छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच रस्साकशी चल रही है। हालांकि, गुरुवार, 28 अक्टूबर की रात 8 बजे यानि खबर लिखने तक आंदोलनकारी छात्रों के आगे प्रशासन नरम हुआ है और दोनों पक्षों के बीच फिलहाल वार्ता चल रही है। धरनास्थल पर जमे छात्र अनुपम ने जनज्वार को बताया कि फिलहाल प्रशासन के साथ वार्ता चल रही है। कुछ बिंदुओं पर सहमति बन गई है। आधे-एक घँटे में कई न कोई निष्कर्ष निकल जाएगा। अगर सभी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन जारी रहेगा।
Read Full Story : BHU Protest : बीएचयू में छात्रों का बड़ा आंदोलन, मांगों को लेकर रात में भी धरना पर जमे हैं छात्र