उमर खालिद की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने उड़ेला जहर, कहा अभी पकड़े जायेंगे उसके असली माई-बाप
जनज्वार। जहां एक तरफ जेएनयू छात्रनेता उमर खालिद की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भाजपा नेता कपिल मिश्रा, अनुराग ठाकुर और कोमल शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, वहीं अब कपिल मिश्रा ने उल्टा उमर खालिद को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।
उमर खालिद की गिरफ्तारी पर कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है, 'ताहिर हुसैन और खालिद सैफी का हैंडलर, इस्लामिक आतंकी सोच वाला उमर खालिद गिरफ्तार हो गया। दिल्ली दंगे इस्लामिक आतंकियों और अर्बन नक्सलियों की मिली—जुली साजिश थी। अभी उमर खालिद के असली माई बाप भी पकड़े जाएंगे।'
हालांकि उन्हीं के ट्वीट पर लोग कपिल मिश्रा का दिल्ली दंगे से पहले का वीडियो शेयर करते हुए लिख रहे हैं ये आतंकी अभी बाहर है। डॉ. अडानी नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा है, 'ये आ*तं*की बाहर है अभी भी...'
गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों के दौरान हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या के मामले में दाखिल पुलिस की चार्जशीट में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे, मगर बावजूद उसके एफआईआर दर्ज नहीं की गयी थी। चार्जशीट में एक गवाह के हवाले से कहा गया था कि सीएए विरोधी आंदोलनकारियों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उसने यह सुना था कि कपिल मिश्रा के लोगों ने एक पंडाल को आग के हवाले कर दिया है। बयान के मुताबिक गवाह नजम-उल हसन ने कहा कि 24 फरवरी को वह मौके पर उपस्थित थे, लेकिन उन्होंने कथित घटना को देखा नहीं था। कुछ लोगों को इस बारे में चिल्लाते हुए सुना था। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में हसन को मुख्य गवाह करार दिया है, जिन्हें चांदबाग में प्रोटेस्ट की साजिश के बारे में पूरी जानकारी थी।
दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में 164 गवाहों का जिक्र किया है, जिनमें 76 पुलिसकर्मी और 7 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत हसन के बयान को रिकॉर्ड किया। क्रिमिनल ट्रायल के दौरान इस बयान को सबूत के तौर पर माना जा सकता है। हसन ने कहा, '…पंडाल में कपिल मिश्रा के कुछ लोगों ने आग लगा दी। मैंने यह देखा नहीं, पर लोग ऐसा शोर मचा रहे थे।'
कपिल मिश्रा पहले भी अपनी उटपटांग बयानबाजियों को लेकर चर्चित रहे हैं। दिल्ली दंगों के दौरान जहर उगलते और हिंदुओं को मुस्लिमों के खिलाफ भड़काते उनके वीडियो खूब वायरल हुए थे। अब भी वह सोशल मीडिया के माध्यम से धर्म विशेष के प्रति अपनी नफरत उड़ेलते रहते हैं।