Corona Update Delhi: दिल्ली में फिर से लगेंगी पाबंदियां? कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच DDMA की अहम बैठक कल

Corona Update Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है. शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामले देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) एक बार फिर एक्टिव हो गया है और कल यानी बुधवार को इस संबंध में एक अहम बैठक भी बुलाई है.

Update: 2022-04-19 18:08 GMT

Corona Update Delhi: दिल्ली में फिर से लगेंगी पाबंदियां? कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच DDMA की अहम बैठक कल

Corona Update Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है. शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामले देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) एक बार फिर एक्टिव हो गया है और कल यानी बुधवार को इस संबंध में एक अहम बैठक भी बुलाई है. बताया गया कि बैठक में दिल्ली में वर्तमान कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक की अध्यक्षता खुद उप राज्यपाल अनिल बैजल करेंगे. इसमें स्कूली बच्चों के लिए फेस मास्क के अनिवार्य इस्तेमाल पर चर्चा होगी. इसके अलावा ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षा के हाइब्रिड मोड पर चर्चा की भी संभावना है. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव विजय देव और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है.


मालूम हो कि अभी हाल में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा था कि दिल्ली में मास्क ना लगाने पर कोई जुर्माना नहीं देना होगा. इसके बाद कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बाद लोगों ने मास्क का इस्तेमाल बंद कर दिया. इससे पहले दिल्ली में मास्क ना लगाने पर पांच सौ रूपये का जुर्माना था.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीडीएमए की इस अहम बैठक में सरकार कोविड-19 चैन को तोड़ने के लिए एक बार फिर कुछ प्रतिबंध लगा सकती है. हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. मगर सरकार से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि डीडीएमए स्कूल में ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लास के विकल्प पर चर्चा कर सकता है, चूंकि हाल के दिनों स्कूली छात्रों में संक्रमण फैलने के कई मामले सामने आए हैं.

Tags:    

Similar News