Coronavirus Latest News: संसद में कोरोना से हाहाकार, 400 से ज्यादा स्टाफ़ कोविड पॉज़िटिव

Coronavirus Latest News: संसद भवन के 400 से ज्‍यादा स्‍टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, आपको बता दें 6-7 जनवरी को हुआ सभी का कोरोना टेस्‍ट कराया गया था जिनमें से 400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. देश में कोरोना तेज़ी से पैपर पसार रहा है.

Update: 2022-01-08 18:46 GMT

parliamentary committees : संसदीय समितियों में बड़ा फेरबदल, कांग्रेस ने कई पैनल की अध्यक्षता गंवाईं, TMC के पास कोई पद नहीं

Coronavirus Latest News: संसद भवन के 400 से ज्‍यादा स्‍टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, आपको बता दें 6-7 जनवरी को हुआ सभी का कोरोना टेस्‍ट कराया गया था जिनमें से 400 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। देश में कोरोना तेज़ी से पैपर पसार रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,41, 986 नए मामले सामने आए हैं, अब देश भर में सक्रिये मामलों की तादाद 4,72169 हो गई है।

कई राज्यों ने इस वबा वे बचने के लिए अलग-अलग गाइडलाइंस भी जारी की हैं। आज महाराष्ट्र ने कोरोना के तेज़ी से आते मामलों के मद्देनज़र नई गाइडलाइंस जारी की है। जिसके मुताबिक स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी पार्लर, चिडियाघर और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। वहीं सैलून, वर्कस्टेशन्स और मॉल 50 फीसद क्षमता खोलने की इजाज़त होगी। आपको बता दें महाराष्ट्र कोरोना के मामलों में सभी राज्यों में अव्वल है।

दिल्ली में 20,181 नए ​​​​मामले

दिल्ली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों के दैनिक आंकड़े ने एक बार फिर आठ माह पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। शनिवार को कुल 20,181 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत हुई है। पॉजिटिविटी रेट 19.60 फीसदी पहुंच गया है। एक दिन में संक्रमण के मामलों में 3 हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इससे पहले 5 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले मिले थे। तब 5 मई 20,960 केस दर्ज हुए थे। संक्रमण दर 9 मई के बाद से सबसे ज्यादा स्तर पर है। 9 मई को संक्रमण दर 21.66% फीसदी थी। सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 48,178 हो गई है। करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा है। 18 मई के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज राजधानी में हो गए हैं। ये आंकड़ा 18 मई को 50,163 था।

कोरोना अस्पतालों में कुल 1586 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 106 कोविड संदिग्ध हैं और 1480 कन्फर्म कोरोना मरीज हैं.इन कुल 1480 मरीजों में 1308 दिल्ली से हैं और 172 दिल्ली से बाहर के हैं। 7 मरीजों की मौत के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,143 हो गया है। होम आइसोलेशन में 25,909 मरीज हैं। वहीं, ओमिक्रॉन का खतरा भी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है। आज राजधानी में ओमिक्रॉन के 48 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

इस बीच दिल्ली सरकार के 14 अस्पतालों में कोविड के सामान्य और आईसीयू बेड्स की संख्या में इजाफा किया गया है। 14 अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए अब कुल 5650 कोविड बेड और 2075 आईसीयू बेड्स हो गए हैं।

Tags:    

Similar News