Delhi Crime News: दिल्ली के लाजपत नगर में एक कार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, ये है मामला
Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को एक कार पर फायरिंग की घटना सामने आई है. कार में सवार लोगों ने दिल्ली हजरत निजामुद्दीन रेलने स्टेशन पर छिपकर जान बचाई है.
Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में बुधवार को एक कार पर फायरिंग की घटना सामने आई है. कार में सवार लोगों ने दिल्ली हजरत निजामुद्दीन रेलने स्टेशन पर छिपकर जान बचाई है. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. गुरूवार को दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि लाजपत नगर में फायरिंग में 4 लोगों को गिफ्तार कर लिया गया है.
रेलवे स्टेशन में घुसकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम लाजपत नगर इलाके में जा रही एक कार पर अचानक कुछ बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. कार पर ताबडतोड़ फायरिंग देखकर कार ड्राइवर ने गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ाया. किसी तरह से 4 किमी दूर हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन की पार्किंग ले गया.
स्टेशन परिसर में कार घुसते बदमाश फरार
रेलवे स्टेशन के परिसर में कार के प्रवेश करते ही पीछे पड़े बदमाश फरार हो गए. कार में सवार जसविंगर और कपिल किसी तरह से बच गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई. वारदात को अंजाम देने वालों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी.
Four arrested in connection with a firing incident in Delhi's Lajpat Nagar area, yesterday, February 16. Incident being probed: Delhi Police
— ANI (@ANI) February 17, 2022
पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले में की जांच करते हुए पुलिस की टीमें घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला. आज दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि लाजपत नगर इलाके में कार पर हुई फायरिंग मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.