CM योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार को बोले राजदीप सरदेसाई, हर पत्रकार बिकाऊ नहीं होता

राजदीप ने कहा कि मैं वैसे रिप्लाई नहीं करता लेकिन जब कोई व्यक्ति जो रेस्पॉन्सिबल जगह पर बैठा हो, गलत और बेबुनियाद बात करता है तो जवाब देना अनिवार्य होता है। आप अर्काविव्स में जाकर देखिए कितने स्टोरीज हमने यूपीए के कार्यकाल घोटालों पर किए.....

Update: 2021-01-02 07:58 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उन्होंने यूपीए कार्यकाल के दौरान मीडिया कवरेज को लेकर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर निशाना साधा है।

दरअसल नववर्ष के मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से काली रंग की एक टी-शर्ट वाली एक तस्वीर डाली। इस टी शर्ट पर लिखा है-दिस टीशर्ट इज व्हाईट-इंडियन मीडिया। राजदीप ने ट्वीट में लिखा- जब आपकी बेटी आपको नए साल के लिए यह टी शर्ट देती है, तो आप बस इतना ही कह सकते हैं: बेटियों के लिए भगवान का शुक्रिया!

उनके इसी ट्वीट पर योगी सरकार के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने लिखा, 'कैश फ़ॉर वोट से लेकर सीडब्लूजी तक सब पर यूपीए को क्लीन चिट देने वाले आज की मीडिया पर तंज कस रहे हैं। Irony ने बॉक्सिंग ग्लव्ज़ पहन लिए हैं!'

फिर इसके तुरंत बाद राजदीप ने उनके ट्वीट के जवाब में लिखा, 'मैं वैसे रिप्लाई नहीं करता लेकिन जब कोई व्यक्ति जो रेस्पॉन्सिबल जगह पर बैठा हो, गलत और बेबुनियाद बात करता है तो जवाब देना अनिवार्य होता है। आप अर्काविव्स में जाकर देखिए कितने स्टोरीज हमने यूपीए के कार्यकाल घोटालों पर किए। अगली बार तथ्यों पर बात करे! हर पत्रकार बिकाऊ नहीं होता सरजी!'

बता दें कि इससे पहले उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार को 'बेशर्म पत्रकार' कहा था जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई थी। मृत्युंजय कुमार ने लिखा था, 'योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'ग़लत तरीक़े से फँसाया गया', 'आरोपी बनाया गया' असम को काटने की इच्छा रखने वाले, दिल्ली में आग लगाने वाले और देश के टुकड़े करने के मंसूबे रखने वालों का बखूबी बचाव कर रहा है यह बेशर्म पत्रकार...।'

Tags:    

Similar News