पुलिस स्टेशन के सामने विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, ACP पर CARVAN के पत्रकार को पीटने का आरोप
पत्रकार ने बताया कि पुलिस को यह बताने के बावजूद कि वह मीडियाकर्मी हैं और प्रदर्शन को कवर करने आए हैं, पुलिस ने उन्हें पीटा.....
नई दिल्ली। 17 वर्षीय घरेलू सहायिका के साथ कथित तौर पर रेप और हत्या के खिलाफ उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही उनपर कानून का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। प्रदर्शनकारियों पर दिल्ली आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी रोग अधिनियम और आईपीसी के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है।
वहीं द कारवां पत्रिका के एक पत्रकार ने मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन के एसीपी अजय कुमार पर उसे थाने के अंदर जबरन ले जाने के बाद उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को यह बताने के बावजूद कि वह मीडियाकर्मी हैं और प्रदर्शन को कवर करने आए हैं, पुलिस ने उन्हें पीटा। उन्होंने अपनी चोटों को दिखाने के लिए ट्विटर पर तस्वीरें भी पोस्ट कीं।
डीसीपी नॉर्थ वेस्ट विजयंत आर्य ने कहा, 'कुछ प्रदर्शनकारी शुक्रवार को पुलिस पर अनुचित दबाव डालने के लिए मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे और इस घटना को एक अलग रंग देने की कोशिश कर रहे थे। मामले से जुड़े तथ्यों को बताने के बावजूद कुछ प्रदर्शनकारी अड़े रहे, जिसके बाद उन पर मुकदमा दर्ज किया गया।'
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 4 अक्टूबर को मॉडल टाउन में किशोरी नौकरानी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। पुलिस, पीसीआर और अग्निशमन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद पाया।
अधिकारी ने आगे कहा, 'प्रदर्शनकारियों के बीच विरोध प्रदर्शन कर रहे अहान पेनकर को भी हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया। बाद में उन्होंने दावा किया कि वह एक मीडियाकर्मी थे।'
वहीं पत्रकार अहान पेनकर ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन.श्रीवास्तव से की है।