Road Accidents In Uttarakhand : हादसों का शनिवार : चार अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत, कई घायल

Road Accidents In Uttarakhand : उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में हुए चार सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत की खबर है....

Update: 2022-04-09 11:04 GMT

Road Accidents In Uttarakhand : हादसों का शनिवार : चार अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत, कई घायल

Road Accidents In Uttarakhand : हादसों के लिहाज से शनिवार का दिन उत्तराखंड (Uttarakhand)  के लिए मुश्किल भरा साबित हुआ। दोपहर तक ही अलग-अलग जगह पर हुए चार हादसों में पांच जाने जा चुकी थीं। जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं।

सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) की सीरीज में पहला हादसा पूर्णागिरि हुआ जिसमें दो युवकों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। ककराली गेट के पास टनकपुर (Tanakpur) से पूर्णागिरि जा रही तेज रफ्तार मैक्स ने सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी। साथ ही स्कूटी के पास बैठे दो युवकों को रौंद दिया जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद जीप आगे जाकर पलट गई जिससे उसमें सवार पूर्णागिरी मंदिर जा रहे श्रद्धालु घायल हो गए। मैक्स में 10 लोग सवार थे।

सुबह करीब साढ़े चार बजे टनकपुर से पूर्णागिरि जा रही मैक्स जीप यूके. 4टीए/0490 ने ककराली गेट से कुछ आगे वन निगम के डिपो के पास सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी यूके03सी/3019 में टक्कर मार दी। इसके बाद जीप ने स्कूटी के पास बैठे कृष्ण कुमार पुत्र स्वर्गीय पूरन राम (32 वर्ष) निवासी नायकगोठ टनकपुर और विक्की सिंह पुत्र स्वर्गीय आन सिंह (26 वर्ष) निवासी बोहरागोठ को रौंद दिया। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मैक्स जीप अनियंत्रित होकर कुछ आगे जाकर पलट गई जिसमें सवार 10 श्रद्धालु घायल हो गए।


जीप में अनीता पत्नी रूपचंद निवासी सिंहपुर लखनऊ, आयुष पुत्र सुरेंद्र निवासी भरसर, गुड़िया पुत्री गुड्डू निवासी जलालपुर लखनऊ, फूलमती पत्नी धनपत ग्राम सिंहपुर लखनऊ, रूपचंद पुत्र श्यामलाल निवासी लखनऊ, पुष्पा पत्नी शंकरलाल निवासी सुंदरासी बरेली, सनी पुत्र राम अवतार निवासी बरेली, पूनम पुत्री भीम सिंह निवासी बरेली, रामअवतार पुत्र झम्मन लाल निवासी हमीरपुर, बरेली व मधु पत्नी महेंद्र निवासी सिंहपुर लखनऊ सवार थे। सभी घायलों को 108 के माध्यम से संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर लाया गया।

वहीं स्कूटी में बैठे युवक कृष्ण कुमार और विक्की सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित करते हुए घायलों में राम अवतार, अनीता व मधु को गंभीर रूप से घायल होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। पूर्णागिरि मेले के चलते पूर्णागिरि रोड पर इन दिनों वाहनों की आवाजाही काफी बढ़ी है। ज्यादा फेरे लगाने के चक्कर में जीपें भी अनियंत्रित गति से चल रही हैं।

दूसरा हादसा देहरादून जिले के चकराता के दोहरी बैंड कालसी के पास हुआ। जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। एसडीआरएफ टीम ने ऑपरेशन चलाकर घायल महिला नाम इन्दो देवी पत्नी नरेंद्र सिंह निवासी चकराता को खाई से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया जबकि उसके पति नरेंद्र सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी चकराता का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।


तीसरे हादसे में हरिद्वार में अस्थि विसर्जित करने आए दो युवक हादसे का शिकार हुए। हरिद्वार गंगा में रिश्‍तेदार की अस्थि विसर्जित कर लौट रहे इन दो युवकों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया है। सहारनपुर जिले के गोपालीपुर गांव निवासी जनेश्वर अपने भतीजे पंकज के साथ हरिद्वार अस्थि विसर्जन के लिए गए थे। वापसी के दौरान जैसे ही इनकी बाइक नगला इमरती गांव के पास पहुंची तो अचानक फिसल गई। गंभीर रूप से घायल दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने पंकज (20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया।

चौथा हादसे में ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अलकनंदा किनारे गहरी खाई में इस कार के गिरने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कार श्रीनगर से ऋषिकेश आ रही थी तभी देवप्रयाग से 17 किलोमीटर आगे बगवान के पास गहरी खाई में जा गिरी। हाईवे से लगभग 200 मीटर नीचे पत्थरों में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। चालक की कार के अंदर ही दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कृष्ण वीर सिंह (42) पुत्र राजपाल सिंह 1503 जीपीएल हाइट सेक्टर 70 गुरुग्राम हरियाणा निवासी के रूप में पहचान हुई है।

Tags:    

Similar News