UP Top 10 News: बल्ब चोर दरोगा सस्पेंड, कुत्ते की निगरानी में जुआ, द्रौपदी पर घिरे अनिरूद्धाचार्य, यूपी की 10 लेटेस्ट' फटाफट अंदाज में
UP Top 10 News: (Highlights) निलंबित हुआ बल्ब चुराने वाला दरोगा, पिटबुल कुत्ते की निगरानी में चल रहा था जुआ, पांच दिन से गायब मासूम का शव बादशाही नाका के शौचालय में पड़ा मिला, कथावाचक अनिरूद्धाचार्य ने सीता और द्रौपदी की सुंदरता पर दिया बयान तो भड़क गये लोग, यूपी की 10 ताजा खबरें...
UP Top 10 News: (Highlights) निलंबित हुआ बल्ब चुराने वाला दरोगा, पिटबुल कुत्ते की निगरानी में चल रहा था जुआ, पांच दिन से गायब मासूम का शव बादशाही नाका के शौचालय में पड़ा मिला, कथावाचक अनिरूद्धाचार्य ने सीता और द्रौपदी की सुंदरता पर दिया बयान तो भड़क गये लोग, पानी के छींटे पड़ने पर भागवताचार्य पर हमला, Viral मुलायम समर्थक नवरतन को अखिलेश यादव ने बुलाया सैफई। पढ़िये, यूपी की 10 ताजा खबरें एकदम फटाफट अंदाज में...
1. पिटबुल कुत्ते की निगरानी में जुआ : Crime News
कानपुर के थाना कल्याणपुर में जुआ खिलाए जाने की सूचना पर दबिश मारने पहुँची पुलिस को काफी मशक्कत जब करनी पड़ी जब जुएं की निगरानी पिटबुल कुत्ते को करते पाया। खूंखार पिटबुल जुआड़ियों की निगरानी कर रहा था, जिसे देख पुलिस पीछ हट हई। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने कुत्ते को काबू में किया। तब तक 6 जुआरी भाग चुके थे। हालांकि घेराबंदी कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है।फड़ से 1.25 लाख रूपये की बरामदगी की गई है। पनकी रोड स्थित गायत्री मंदिर के पास चल रहे जुआ में पिटबुल की निगरानी में फड़ सजाने वाले 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। ACP दिनेश शुक्ला ने कुत्ते को लेकर नगर निगम से बात की है, साथ ही मकान मालिक की तलाश भी की जा रही है।
2. सीता और द्रौपदी पर बयान देकर घिरे अनिरूद्धाचार्य : Mathura News
वृंदावन में कथावाचक अनिरूद्धाचार्य उस वक्त मुश्किल में घिर गये जब उन्होने द्रौपदी और उसकी साड़ी को लेकर कुछ उल-जलूल बोल दिया। अक्सर विवादों में रहने वाले कथावाचक फिर विवादों में घिर रहे हैं। ताजा मामला वृंदावन में माता सीता और द्रौपदी को लेकर दिये बयान से सामने आया है। कथावाचक ने कहा कि, दोनो देवियों के रूपवती होने को ही उनका अवगुण बताया गया है। उनके इस वक्तव्य का वीडियो वायरल होने से लोग नाराज हो उठे। 25 सेकंड के वायरल इस वीडियो में कथावाचक कह रहे हैं कि, स्त्री का जरूरत से ज्यादा सुंदर होना दोष है। माता सीता का हरण क्यों हुआ? क्योंकि वह जरूरत से ज्यादा सुंदर थीं। द्रौपदी की भरी सभा में साड़ी क्यों खींची गई, क्योंकि द्रौपदी भी जरूरत से ज्यादा सुंदर थी।'
3. कथावाचक पर हमला 12 पर मुकदमा : Kasganj News
कासगंज स्थित सोरोंजी लहरा रोड पर बटुकनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे भागवत कथा वाचक प्रशांत कृष्ण की बाइक से निकला पानी के छींटे पास खड़े शहजाद पर पड़ गईं। इसे लेकर पहले दोनो में कहासुनी हुई। जिसके बाद शहजाद व उसके साथियों ने मिलकर कथावाचक को पीट दिया। लोगों को बात की जानकारी हुई तो आक्रोश फैल गया। बाजार बंद करने के बाद लोग कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर प्रशासन भी पहुँचा। दो समुदायों के बीच बढञते तनाव को देखते हुए पुलिस ने चार नामजद और सात से आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
4. शौचालय में पड़ा मिला मासूम का शव : Kanpur News
शहर के बादशाही नाका इलाके की सब्जी मंडी में चार दिन पहले लापता हुए मासूम का शव निर्माणाधीन शौचालय में पड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक मासूम की हत्या कर उसे फेंका गया है। बवाल की आशंका के चलते भारी संख्या में फोर्स मैके पर तैनात रही। मौके पर पहुँची फॉरेंसिक टीम ने जांच की। परिजनों के मुताबिक 11 अक्टूबर की रात आठ बजे सात साल का विराट सोनकर घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना बादशाहीनाका में दर्ज कराई गई थी। ADCP ने बताया कि प्राथमिक जांच में बच्चे के गर्दन की हड्डी टूटी हुई मिली है। बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट पहले ही दर्ज कर ली गई है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। फिलहाल केयर टेकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
5. मुलायम समर्थक को अखिलेश ने सैफई बुलाया : Viral Video
नेताजी मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टी में शामिल होने के लिए घर से बिना बताये निकला 14 वर्षीय नवरतन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर खूब चर्चा में बना रहा। ग्राम पंचायत मल्हनी फुलवरिया के रहने वाले नवरतन को अखिलेश यादव ने बुला लिया है। एक विधायक उसे लेकर सैफई रवाना हुए हैं। नवरतन की मां पुष्पा देवी ने बताया कि मुलायम सिंह की अंत्येष्टी में शामिल होने के लिए वह बिना बताये इटावा निकल गया था। कानपुर रेलवे पुलिस की सूचना पर उसके पिता उसे घर वापस लाये थे। इसके बाद नवरतन का वीडियो वायरल हुआ। जिसे देख अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक कुंवर कौशल को फोन कराया। विधायक ने नवरतन के परिजनों से संपर्क किया तो नवरतन ने सैफई में मुलायम सिंह को श्र्द्धासुमन अर्पित करने की इच्छा जताई। जिसके बाद पूर्व विधायक नवरतन को अपने साथ लेकर सैफई रवाना हुए।
6. निंलंबित हुआ बल्ब चुराने वाला दरोगा : Prayagraj News
यूपी के जनपद प्रयागराज में रात्रि गश्त पर निकले एक दरोगा जी बल्ब चोरी करते हुए CCTV में कैद हो गये। दरोगा जी की यह हरकत वायरल हुई तो प्रदेश के तमाम चोर भी शर्मिंदा होते देखे जा रहे हैं। Viral हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि दरोगा जी ने उचक कर बल्ब निकाला और इधर-उधर देखकर बल्ब को अपने जेब में रख लिया। CCTV वीडियो की फुटेज खंगालने पर पता चला की यह सात अक्टूबर की घटना है। लेकिन पुलिसवाला असली है। वीडियो के वायरल होकर सामने आने के बाद प्रयागराज के पुलिस अफसरों ने जांच के आदेश जारी किये हैं। Video प्रयागराज में गंगापार के प्रतापपुर इलाके का बताया जा रहा है। जिसमें दिख रहे दरोगा राजेश वर्मा फूलपुर थाने में तैनात बताये जा रहे हैं। फिलहाल दरोगा की यह हरकत वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।
7. 15 दिन में शादी की शर्त पर दुष्कर्मी को जमानत : Lucknow News
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने पॉक्सो और दुष्कर्म के आरोपी को जमानत दे दी। साथ ही अदालत ने सख्त निर्देश दिया है कि जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी सबसे पहले 15 दिन के भीतर पीड़िता से शादी करे। बता दें पीड़िता की एक बेटी भी है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 15 दिन के बीतर विवाह संपन्न होते ही उपायुक्त तबके के अधिकारी के पास जाकर पंजीकृत कराए। साथ ही आरोपी पीड़िता और उसकी बच्ची को भी समान अधिकार देगा। दरअसल मामला लखीमपुर खीरी का है। यहां के नीम गांव थानांतर्गत आरोपी पीड़िता को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। इसके बाद उससे लगातार दुष्कर्म किया। पीड़िता की उम्र 17 वर्ष निर्धारित की गई है। दुष्कर्म के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया। 10 अक्टूबर को पीड़िता अदालतमें पेश हुई। अदालत में बनी आपसी सहमति के बाद कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी।
8. आज जब्त होगी माफिया की 34 करोेड़ की संपत्ति : UP Top 10 News
UP के फूलपुर से पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। अतीक गुजरात की जेल में बंद है। वहीं, उसके दोनों बेटे यूपी की जेलों में बंद हैं। प्रशासन ने उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) की कार्रवाई के तहत अब तक तकरीबन एक हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की है। वहीं, आज शनिवार 15 अक्टूबर को लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार इलाके में 34 करोड़ की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। प्रयागराज की धूमनगंज थाने की पुलिस आज शनिवार को कार्रवाई करेगी।
9. ODOP स्कीम में 15 जिले निकले फिसड्डी : ODOP
सरकार की ओडीओपी स्कीम लागू करने में प्रदेश के 15 जिले फिसड़्डी साबित हुए हैं। प्रदेश सरकार की इस योजना में नई इकाई स्थापित करने के लिए लोन पर 25 फीसदी की सब्सिडी का प्रावधान है। योजना में जिलेवार नई इकाइयां स्थापित करने और उन्हें दी जाने वाली मार्जिन मनी का लक्ष्य दिया गया है। शुरूआती 6 माह में पूरे प्रदेश के लिए मार्जिन मनी स्वीकृति का 60 फीसदी लक्ष्य निर्धारित किया गया था। यह लक्ष्य हासिल करने में कुल 47 जिले कामयाब रहे।
10. आज करोड़ों की ये योजनाएं लांच करेंगे योगी : Aligarh News
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय प्रवास पर अलीगढ़ पहुँचेंगे। इस दौरान वे शहर में लगभग 18 घंटे तक रूकेंगे। सीएम योगी हैबिटेट सेंटर सहित 406 करोड़ की 59 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे। CM योगी मुरादाबाद से हेलीकॉप्टर से लोधा ITM कॉलेज ग्राउण्ड पहुँचेंगे। यहां निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रतेप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का जायजा लेंगे। इसके बाद 38वीं वाहिनी पीएसी ग्राउण्ड पहुँचेंगे। विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद सरकारी योजनाओं के 200 लाभार्थियों से रूबरू होंगे।