Nainital News: नैनीताल जिले में टूटा रिकॉर्ड बारिश का कहर, चार की मौत, राजमार्ग सहित जिले की 29 सड़कें बंद

Nainital News: पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश के चलते उत्तराखंड का नैनीताल जिला सहमा पड़ा है। अलग अलग जगहों पर चार लोगों की बारिश की वजह से मौत हो चुकी है तो कई राजमार्ग सहित जिले की 29 सड़कें भूस्खलन, मलवा आने की वजह से बंद पड़ी हैं।

Update: 2022-10-09 07:09 GMT

Nainital News: नैनीताल जिले में टूटा रिकॉर्ड बारिश का कहर, चार की मौत, राजमार्ग सहित जिले की 29 सड़कें बंद

Nainital News: पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश के चलते उत्तराखंड का नैनीताल जिला सहमा पड़ा है। अलग अलग जगहों पर चार लोगों की बारिश की वजह से मौत हो चुकी है तो कई राजमार्ग सहित जिले की 29 सड़कें भूस्खलन, मलवा आने की वजह से बंद पड़ी हैं। जबकि जिले के सुदूर क्षेत्रों में हुए नुकसान की खबर अभी आनी बाकी है। उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बरसात जारी है। जिस वजह से 11 पर्वतीय जिलों के इलाकों में भूस्खलन की वजह से बड़ी संख्या में रास्ते बंद हुए हैं। नैनीताल जिले में भी बारिश का खासा असर देखने को मिला है। जहां पिछले 48 घंटे से हो रही रिकॉर्ड बरसात की वजह से नैनीताल जिले में 6 राजमार्ग 2 मुख्य जिला मार्ग सहित 29 रास्ते बंद हैं। सड़के बंद होने की वजह से आवागमन प्रभावित हुआ है।


जिला आपदा प्रबंधन द्वारा जारी सूचना में जिले की स्थिति का जो ब्यौरा 9 अक्तूबर सुबह 9 बजे के बुलेटिन में जारी किया गया है, उसके अनुसार जिले में कई राजमार्गों सहित 29 सड़कें भूस्खलन और मालवा आने की वजह से बंद पड़ी हैं। प्रशासन की ओर से कुछ सड़कों को कल तो बाकी को परसों तक खोलने का दावा किया जा रहा है। लेकिन यदि बारिश का जो सिलसिला खबर भेजते समय है, वहीं आगे भी जारी रहा तो बंद सड़कों को खोलने में लगने वाले वक्त की सीमा निश्चित तौर पर बढ़ेगी। रामनगर डिविजन में गर्जिया से बेतालघाट राजमार्ग संख्या 71 बंद है। काठगोदाम से सिमलिया बैंड तक राजमार्ग संख्या 103, कुकरागाड़ से डालकन्या तक भवाली में राजमार्ग संख्या 104 बंद है। इसी प्रकार रामनगर बेतालघाट राजमार्ग संख्या 83 बंद है और भूस्खलन की वजह से रामनगर-भण्डारपानी-ज़हना-रीची वाला राजमार्ग संख्या 71 भी बंद है। गर्जिया बेतालघाट उड़ा खान राजमार्ग संख्या 82 बंद है तो भूस्खलन की वजह से अमृतपुर बानना-बबियाड़ मुख्य जिला मार्ग भी बंद है। जिले के सुदूरवर्ती कई गांवों को जोड़ने वाले भुजान बेतालघाट मुख्य जिला मार्ग भी बंद है। इसके साथ ही 21 आंतरिक मार्ग भी भूस्खलन की वजह से बंद हैं।


48 घंटे से लगातार मूसलाधार बरसात जारी

नैनीताल जिले में पिछले 48 घंटे से लगातार मूसलाधार बरसात की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। सड़कें बंद होने से लोग परेशान हैं तो पहाड़ी और मैदानी काश्तकारों के लिए बुरी खबर यह है कि तमाम फसलें इस बरसात की वजह से चौपट हो गई हैं। मैदान में जहां खेतों में पकी हुई धान तथा अन्य फसलें लगातार बरसात से संकट में हैं तो वहीं पहाड़ी इलाकों की फसलों पर भी इस बरसात ने बुरा प्रभाव डाला है।


नैनीताल स्नोव्यू इलाके में 103 मिलीमीटर बारिश

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश नैनीताल स्नोव्यू इलाके में 103 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। मुक्तेश्वर में भी रिकॉर्ड तोड़ 103 मिलीमीटर बरसात हुई है। जबकि रामनगर में जिले की सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। हल्द्वानी काठगोदाम में भी जमकर बारिश हुई है। यहां 95 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिले के पर्वतीय हिस्से कोश्या कुटोली में जिले की सबसे ज्यादा 122 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है। धारी में 75 मिलीमीटर, बेतालघाट में भी 84 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है और कालाढूंगी में 59 मिलीमीटर बरसात हुई है।

सरकारी मशीनरी लगी सड़कें खुलवाने में

जिले में भारी बरसात के चलते हुए भूस्खलन और मलवे की वजह से बंद हुई सड़कों को खुलवाने के लिए लोनिवि ने जेसीबी से इन सड़कों को खुलवाने का काम शुरू करवा दिया है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते हो रहे भूस्खलन की वजह से सड़कें खोलने में दिक्कतें आ रही हैं। भारी बरसात की वजह से जिले की नदियों व बरसाती नालों में भी जल स्तर बढ़ गया है। नदियों के पानी डिस्चार्ज के मिले ब्यौरे के अनुसार गौला नदी में 4843 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। जबकि कोसी बैराज से 6939 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। नंधौर 4635 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। कोसी नदी का चेतावनी डिस्चार्ज लेबल दस हजार क्यूसेक है।

Tags:    

Similar News