दिल्ली के पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव रोगी ने कैसे रिकवर की जिंदगी, बताए अपने अनुभव

Update: 2020-03-26 02:30 GMT

दिल्ली के पहले कोरोना वायरस मरीज बताते हैं, 'मैं जब एक रोगी था, मेरी तस्वीर और टेलीफोन नंबर को सोशल मीडिया पर छपते देखा तो दुख हुआ। मुझे नफरत भरे मैसेज और कॉल आने लगे और मुझे भला बुरा कहने लगे जैसे कि मैं जानबूझकर संक्रमित होने के लिए इटली गया हूंगा। मुझे अपराधी बना दिया गया...'

जनज्वार। रोहित दत्ता दिल्ली के पहले कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव रोगी थे और अब ठीक हो गए हैं। उन्होंने इस महामारी से लड़ने में भारत सरकार की तत्काल प्रतिक्रिया की सराहना की और लोगों को अपनी यात्रा इतिहास की रिपोर्ट करने की सलाह दी है।

त्ता ने कहते हैं, 'भारत एक मिशन मोड पर है और पूरे देश में कोरोनोवायरस के प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए तेज गति से काम कर रहा है।'

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित अपने घर से गल्फ न्यूज से बात करते हुए दत्ता ने कहा, 2 मार्च को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सरकारी अधिकारियों की रेस्पोंस गजब का था। आधे घंटे के भीतर मुझे सफदरजंग अस्पताल के वार्ड में ले जाया गया। मुझे बाद में पता चला कि 25-30 मिनट के भीतर मेरे परिवार के सदस्यों और मेरे कुछ दोस्तों के घरों का टेस्ट करने के लिए एक मेडिकल टीम भी मेरे घर पहुंची थी।

संबंधित खबर : कोरोना से ऐसे निपट रहा केरल का सबसे प्रभावित जिला, पूरे देश के लिए बन सकता है रोल मॉडल

त्ता को 14 मार्च को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन एक पखवाड़े तक (14 दिन तक) उन्हें घर में रहने के लिए कहा गया।

45 वर्षीय बिजनेसमैन दत्ता एक कंपनी चलाते हैं जो फुटवियर के लिए टेक्नीकल मैन्युफैक्चर्स का काम करती है। उन्होंने दो रिश्तेदारों के साथ फरवरी के मध्यमें इटली की यात्रा की थी।

Full View कहते हैं, हम इस मैटरियल के केवल प्रोड्यूसर हैं जो चमड़े को मजबूती देता है। हमारी यात्रा के समय इटली में इस बीमारी के प्रकोप की कोई खबर नहीं थी। बाद में ही हमें वहां की स्थिति का पता चला। दत्ता उस दिन याद करते हुए कहते हैं कि शायद नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमारी स्क्रीनिंग नहीं की गई थी क्योंकि हमने वियना के लिए फ्लाइट ली थी।

म 25 फरवरी कोदिल्ली पहुंचे और उसी रात में मेरा बुखार बढ़ गया। मैने इसे यात्रा की थकान समझते हुए पेरासिटामोल ले लिया और सुबह एक स्थानीय चिकित्सक से मुलाकात की जिसने मुझे तीन दिनों के लिए दवाइयां दी। 28 फरवरी को मैं बेहतर महसूस कर रहा था और चूंकि मेरे बेटे का बर्थडे था इसलिए हमने हयात होटल में एक साथ रहने का फैसला किया। मेरी मां, पत्नी और हमारे दो बच्चों ने मेरे उन दो दोस्तों के परिवारों के साथ बर्थडे मनाया, जिनके बच्चे मेरे बेटे के साथ पढ़ते हैं।

र पहुंचने पर दत्ता का बुखार एक बार फिर बढ़ गया। तब तक इटली में कोरोना वायरस के प्रकोप की खबरें आ रही थीं।

त्ता कहते हैं, 'मैं इस बात से इनकार नहीं करता हूं कि उस दिन मुझे बहुत डर लगा और मुझे लगा कि यह मेरा आखिरी दिन है। अगली सुबह मैने राम मनोहर लोहिया अस्पताल जाने का फैसला किया, जहां फ्लू के मरीजों का काउंटर था। हमें एक फॉर्म भरने के लिए कहा गया था और क्योंकि मुझे बुखार था, मैने चेक किया कि उसमें डॉक्टरों के द्वारा भर्ती होने की सलाह दी गई थी।'

Full View शाम उन्होंने पॉजिटिव टेस्ट पाया और उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल ट्रांसफर कर दिया। अस्पताल के अनुभवों को साझा करते हुए दत्ता ने कहा, हमने पहले कभी सरकारी अस्पताल जाने का विचार नहीं किया था और अस्पताल के लग्जरी होटल की तरह का आइसोलेशन वार्ड मिलता देख मुझे सुखद आश्चर्य हुआ। डॉक्टरों ने जब मुझे यहां आश्वासन दिया कि आप यहां घर जाओगे, तो यह बहुत सुकून देने वाला था।'

'देखभाल के मामले में उपचार अनुक्रणीय था और कर्मचारी बेहद विनम्र थे। मैने देखा कि कैसे डॉक्टर, नर्स और सफाई कर्मचारी हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम डालते हैं। अपने फोन नंबर को मेरे साथ साझा करते हुए सबसे सीनियर प्रभारी डॉक्टर ने मुझसे कहा कि किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो दिन या रात में कभी कॉल कर सकते हैं।'

'उन दिनों के दौरान में तब हैरान हुआ जब केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का एक वीडियो कॉल आया, उन्होंने पूछताछ की कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं और क्या मुझे अस्पताल का खाना पसंद आया। इससे मुझे अहसास हुआ कि जहाज का कैप्टन को अपने काम मालूम है और मैं सुरक्षित हाथों में हूं। उन्होंने ही मुझे अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी कोरोना वायरस रोगियों की स्थिति की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं।'

स दौरान दत्ता के पास मोबाइल फोन तक पहुंच थी और वह अपने परिवार को वीडियो कॉल कर सकते थे और फिल्में भी देख सकते थे। वह कहते हैं, 'आराम करने और आराम करने के अलावा और कुछ नहीं था। मैं योग करता और किताबें पढ़ता। यह महसूस करते हुए कि मैं राजधानी में पहला कोरोनावायरस केस था, मैंने खुद को इस तरह से वातानुकूलित किया कि मैं दूसरों के लिए एक रोल मॉडल बन सकूं। किसी भी समय मुझे दुनिया से मोह नहीं छूट रहा था, सिवाय इसके कि मैं अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिल सकता था।'

घर में आइसोलेशन

र वापस आने से राहत महसूस करते हुए वे कहते हैं, मैं घर पर आइसोलेशन में रह रहा हूं। अस्पताल से दूर रहना और घर का खाना खाने में सक्षम होना अच्छा लगता है।

हालांकि मुझे अपने सामान्य जीवन में वापस जाने में समय लगेगा और सभी रोगियों को मेरी सलाह है कि किसी के नियमित जीवन में सीधे नहीं कूदना बहुत आवश्यक है। इसे आसानी से लें।

पने अनुभव के नकारात्मक पक्ष को याद करते हुए, दत्ता कहते हैं, 'मैं एक रोगी था, लेकिन मेरी तस्वीर और टेलीफोन नंबर को सोशल मीडिया पर छपते देखकर दुख हुआ। मुझे नफरत भरे मैसेज और कॉल आने लगे और मुझे भला बुरा कहने लगे जैसे कि मैं जानबूझकर संक्रमित होने के लिए इटली गया हूंगा। मुझे अपराधी बना दिया गया।'

Full View मानते हैं कि इस अनुभव ने उन्हें और समझदार बनाया है। उन्होंने कहा, 'मैं इटली के साथ अपने व्यापार संबंधों को बंद नहीं कर सकता हूं लेकिन निश्चित रूप से ऐसी स्थितियों के दौरान किसी देश का दौरा नहीं करूंगा।'

न्होंने कहा कि जापान के कई लोगों से संपर्क की खबरें केवल अफवाहें थीं। उन्होंने कहा, 'यह बिल्कुल सच नहीं है। लोगों को उन पर विश्वास नहीं करना चाहिए। मैं सभी नागरिकों को डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करता हूं, जो इस बीमारी से निपटने में एक सराहनीय काम कर रहे हैं।'

संबंधित खबर : सरकार क्यों भाग रही कोरोना जांच से, 130 करोड़ के देश में सिर्फ 15 हजार लोगों का टेस्ट

ह पूछे जाने पर कि क्या उनका इलाज अच्छे से हुआ था क्योंकि उनका दिल्ली में पहला कोरोना वायरस केस था, इस पर दत्ता ने कहा, कृपया समझें कि मेरे मामले में मेडिकल स्टाफ अनुभवी नहीं था और मैं अभी जोखिम में पड़ सकता था लेकिन अब वह सभी अच्छे उपकरण, शोध और ऐसे मामलों को निपटाने के अनुभवी हैं। हमें अस्पताल में भर्ती होने से बचने के लिए बीमारी के लक्षणों की सूचना देनी चाहिए और अपने घरों में नहीं छिपाकर अपने हाथों को मजबूत करना होगा।

त्ता ने आगरा, उत्तर प्रदेश से अपने दो भाइयों के साथ इटली की यात्रा की थी। वे भी संक्रमित हो गए और इससे परिवार के चार अन्य सदस्य संक्रमित हुए। इन सभी छह लोगों को मेडिकल टीमों ने आगरा से उठाया और सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया। जबकि चार को छुट्टी दे दी गई है और घर भेज दिया गया है, दो की टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है।

Tags:    

Similar News